
ग्रेटर नोएडा. बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए पुलिस अफसरों ने एक नया तरीका निकाला है। डयूटी के दौरान पुलिसकर्मी अब सोशल मीडिया का यूज नहीं कर सकेंगे। डयूटी के दौरान अगर कोई पुलिसकर्मी सोशल मीडिया का यूज करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने निर्देश जारी कहा है कि डयूटी पर तैनात कोई भी पुलिसकर्मी मोबाइल का यूज नहीं करेगा। माना जा रहा है कि डयूटी के दौरान मोबाइल का यूज न करने से पुलिस की पैनी नजर क्रिमिनल पर रहेगी।
एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा को काफी दिनो सेे ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के दुवारा फेसबुक व वाट्स एप का यूज करने की शिकायत मिल रही थी। बताया गया है कि डयूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी मोबाइल पर लगे रहते है। वाहन चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कराई। जांच के दौरान सामने आया है कि पुलिसकर्मी अपने निजी मोबाइल पर लगे रहते है। पुलिसकर्मी मोबाइल पर फेसबुक और वाट्स एप पर लगे रहते है। जिससे देखते हुए एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने सभी कोतवाली प्रभारियों को निर्देश दिए है। निर्देश के अनुसार डयूटी पर तैनात कोई भी पुलिसकर्मी मोबाइल का यूज नहीं करेगा। अगर कोई पुलिसकर्मी मोबाइल का यूज करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसका मोबाइल जमा करा लिया जाएगा।
पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कोतवाली प्रभारी को भी ऐसा न करने के निर्देश जारी किए गए है। पुलिस अफसरों का मानना है कि वाहन चेकिंग के दौरान खानापूर्ति की जाती है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल में लगे रहते है, जबकि इसकी फायदा उठाकर उठाकर लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद में फरार हो जाते है। एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि दिल्ली में डयूटी के दौरान मोबाइल को जमा करा लिया जाता है। जिसकी वजह से पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहती है। उन्होंने बताया कि डयूटी के दौरान मोबाइल यूज न करने की सख्त हिदायत दी गई है।
Published on:
01 May 2018 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
