24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holiday: लगातार 5 दिन की छुट्टी, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस सब रहेंगे बंद

Public Holiday: अक्टूबर के बाद नवंबर में भी छुट्टियों का सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले हफ्ते में आपको लगातार 5 दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, लेकर सरकारी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी बंद रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Bank closed,Diwali 2024,Diwali celebration,diwali news,diwali puja,government declared public holidays,hindi news,patrika news,Public holiday,public holiday declare,public holiday order issued,public holiday in november

Public Holiday: नवंबर का महीना ठंड के साथ छुट्टियों का तोहफा लेकर भी आ रहा है। त्योहारों को लेकर महीने की शुरुआत में ही लगातार 3 दिन की छु‌ट्टियां मिलने वाली हैं। इससे पहले अक्टूबर में भी 2 दिनों की छुट्टी है, इस तरह आने वाले दिनों में कुल 5 दिन की छुट्टी मिलने वाली है। इस दिन स्कूल, कॉलेज और ऑफिस सब बंद रहेंगे।

यूपी में 30 अक्टूबर को छोटी ‌दिवाली, 31 अक्टूबर को दिवाली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। वहीं, उत्तराखंड में 1 नवंबर को भी दिवाली की छुट्टी रहेगी। इस दौरान स्कूल, कॉलेज और ऑफिसों में छुट्टी रहेगी।

दिवाली हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार

दिवाली हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है। इस त्योहार का इंतजार हर कोई बेसब्री से करता है। हर साल कार्तिक माह के अमावस्या को दिवाली मनाई जाती है। मान्यता है कि जब भगवान राम वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्या के लोगों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था।

यह भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, सभी सीटों पर जीत का किया दावा

जानिए किस दिन क्या है...

30 अक्टूबर- यूपी में छोटी दिवाली की छुट्टी
31 अक्टूबर- यूपी में दिवाली की छुट्टी
1 नवंबर- उत्तराखंड में दिवाली की छु्ट्टी
2 नवंबर- यूपी में गोवर्धन पूजा की छुट्टी
3 नवंबर- रविवार