
ग्रेटर नोएडा. शहर में बगैर कनेक्शन लिए भी अब पानी का बिल मकान के आवंटियों को देना होगा। मकान लेकर न रहने वाले आंवटियों पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। मकान लेकर जो आंवटी नहीं रह रहे है, उन्हें भी बिल देना होगा। अथॉरिटी अफसरों ने नए निर्देश जारी कर पानी की सप्लाई होने पर बिल जमा करना अनिवार्य कर दिया है। अफसरों की माने तो जिन नए सेक्टरों में पानी की सप्लाई और सीवर की व्यवस्था है, उन आवंटियों को पानी का बिल देना होगा। हालांकि सेक्टरवासियों ने इसे अथॉरिटी अफसरों की मनमानी बताया है।
शहर के कई सेक्टरोें में आवंटियों ने अथॉरिटी से मकान खरीद लिए है, लेकिन उन मकानों में रहते नहीं है। लोगों ने मकान की रजिस्ट्री तो करा ली, लेकिन पानी का कनेक्शन नहीं लिया है। ऐसे आंवटियों को अब अथॉरिटी अफसर राहत देने की तैयारी में नहीं है। अथॉरिटी अफसरों की माने तो जिन सेेक्टरों में पानी की सप्लाई चालू है। उन सेक्टरों में सभी आवंटियों से पानी का बिल वसूला जाएगा। आए दिन अथॉरिटी अफसरों को पानी के बिल को लेकर शिकायत मिल रही है। शिकायतों का दावा करते हुए अथॉरिटी अफसरों ने नया निर्देश जारी किया है।
शहर में अथॉरिटी नए सेक्टरों का डवलपमेंट करते हुए बिजली, पानी, सीवर आदि की सुविधा विकसित करती है। अथॉरिटी अफसरों को शिकायत मिल रही है कि उन्होंने पानी का कनेक्शन लिया नहीं है, लेकिन बिल भेजा जा रहा है। ऐसे आवंटियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आए दिन मिलने वाली आपित्तयों का निस्तारण करते हुए आंवटियों को दी जाने वाली सुविधा को अफसरों ने आधार माना है। अर्बन सर्विसेज प्रभारी के.एम. चौधरी ने बताया कि कंप्लीशन लेने के बाद भी पानी का कनेक्शन न लेने वालों से आंवटियों से भी बिल वसूला जाएगा। दीपक भाटी ने बताया कि उन्होंंने मकान का कंप्लीशन नहीं लिया है, उसके बाद भी बिल भेजा रहा है। यह गलत है। अथॉरिटी जबरन उगाही कर रही है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को फिर दिया कर्ज माफी का तोहफा, अब इन किसानों का होगा कर्ज माफ
Published on:
11 Apr 2018 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
