
ग्रेटर नोएडा. रागिनी के क्षेत्र में धाक जमाने वाली सुषमा चौधरी की बीटा-2 स्थित मित्रा सोसायटी के बाहर अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। सुषमा का चार साल पहले पति से तलाक हो गया था। वह फिलहाल बीटा—2 में एक शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस के मुताबिक उन्हें हत्या से जुड़े कई सुराग मिले हैं। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।
मूलरूप से बुलंदशहर के जहांगीरपुर कस्बे की रहने वाली रागिनी गायिका सुषमा मित्रा सोसाइटी में रहती थीं। सुषमा पेशे से लोक गायिका थी जो कि रागनी एवं लोकगीत आदि गाती थी। मंगलवार को वह मुकदमे की पैरवी के लिए बुलंदशहर गई थीं। रात साढ़े आठ बजे के करीब जब मित्रा सोसाइटी पहुंचकर कार से उतर रही थी, तभी हेलमेट लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। उन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 19 अगस्त को बुलंदशहर के मेहसाणा गांव में एक प्रोग्राम में गाना गाने गई थी। वहां भी उनपर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर में हत्या की कोशिश का केस दर्ज है। मंगलवार को सुषमा बुलंदशहर में पुलिस से कार्रवाई के लिए मिलने गई थी। आरोपियों के खिलाफ पुलिस को कई अहम ठोस सुराग मिले हैं।
Published on:
02 Oct 2019 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
