
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रविवार सुबह हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कम से कम 13 लोग जख्मी हुए हैं। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बताया है कि नॉलेज पार्क के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली की ओर जा रहीं 2 बस एक-दूसरे से भिड़ गईं।
ओवरटेक करने के दौरान हादसा
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे से हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की ओर जा रही ये बसें ओवरटेक करने के दौरान टकरा गईं। स्पीड तेज होने से ड्राइवर संभाल नहीं सका और हादसा हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पुहंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में 3 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बस्ती: SUV पलटने से 3 की मौत
उत्तर प्रदेश के बस्ती में भी सड़क हादसा हुआ है। शनिवार को एक एक्सयूवी कार नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Updated on:
18 Dec 2022 08:50 am
Published on:
18 Dec 2022 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
