
सीमा ने खोले पाकिस्तान के कई राज
Seema Haider: पाकिस्तान की सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने 36 घंटे की पूछताछ के बाद दोबारा प्रेमी सचिन के घर पर छोड़ दिया है। यूपी एटीएस की तीन दिनों की पूछताछ के बाद सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीमा ने कहा, ''मेरा सिर्फ एक गुनाह है कि मैं भारत सीधे नहीं आई। यहां आने के लिए नेपाल का रास्ता पकड़ा, लेकिन मैं भी मजबूर थी। क्या करती? मैंने बहुत कोशिश की भारत का वीजा लेने की, लेकिन नहीं मिल पाया। मैं पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती थी, इसलिए मैं नेपाल के रास्ते भारत आ गई।''
यूपी एटीएस ने मांगे इन सवालों के जवाब
जब जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उससे पूछा कि पाकिस्तान की खुफिया सेल क्या उसे स्लिपर सेल की तरह इस्तेमाल कर रही है ? इस पर सीमा ने कहा कि अगर ऐसा कुछ भी हुआ तो वह यहीं पर है। वहीं, पाकिस्तान भेजे जाने के सवाल पर उसने कहा कि अगर ऐसा होता है तो वह यह समझेगी कि भारत जान-बूझकर उसे मरने के लिए छोड़ रहा है। हाल ही में सीमा हैदर से यूपी एटीएस को अफसरों ने पूछताछ की है।
अगर दोषी पाई जाती हूं तो जो सजा कबूल है: सीमा हैदर
उसने आगे कहा कि अगर दोषी पाई जाती हूं तो जो सजा देंगे, कबूल है। सरकार भले ही मुझे डिटेंशन सेंटर में रखे, मगर बच्चों और सचिन के साथ रखे। मैं वहां भी रहने के लिए तैयार हूं।" सीमा ने मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा "पाकिस्तान मेरे लिए अब पराया देश है। हिन्दुस्तान में मुझे अपनों से ज्यादा प्यार मिला है। सचिन के पास रहकर मैं खुद को महफूज समझती हूं। पाकिस्तान में अगर मैं पहुंच गई तो वहां मेरी हत्या कर दी जाएगी। मैं पाकिस्तान में रहकर पल-पल घुट रही थी। मैं हिन्दुस्तान में मरना पसंद करुंगी, लेकिन पाकिस्तान जाना कभी पसंद नहीं करुंगी।"
Updated on:
22 Jul 2023 07:55 am
Published on:
22 Jul 2023 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
