
Seema-Sachin: सचिन मीणा को 'लप्पू' और 'झींगुर' कहने वाली मिथिलेश भाटी का जबाव- हम डरने वाले नहीं, 35 बिरादरियां साथ हैं
Seema Haider: सचिन मीणा को लप्पू और झिंगुर सा लड़का बोलने वाली महिला मिथिलेश और उनको सपोर्ट करने वाली उनकी भाभी गीता भाटी के खिलाफ आज महापंचायत होगी। इस महापंचायत में आसपास के कई गांवों के हर समाज के लोग शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह महापंचायत सचिन के आत्मसम्मान को लेकर होगी।
सीमा हैदर और सचिन पर टिप्पणी कर ट्रेंड में आ चुकीं मिथिलेश भाटी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई चैनलों पर उन्हें अपनी बहन के साथ इंटरव्यू दिया है। एक चैनल पर इंटरव्यू के दौरान मिथिलेश भाटी की बहन ने सवालों का ऐसा जवाब दिया, जिसे देखकर लोग खूब मजे रहे हैं। मिथिलेश के बयान को बॉडी शेमिंग से भी जोड़ा गया, हालांकि कई संगठन मिथिलेश के समर्थन में भी हैं।
पत्रकार को दिया जवाब, वायरल हो गया वीडियो
एक सवाल पर मिथिलेश भाटी की बहन ने पत्रकार से कहा कि शादी हुई है आपकी? आप कितने घंटे बाहर रहते हैं? पत्रकार ने कहा कि मेरी शादी हुई और मैं ऑफिस में आठ-दस घंटे रहता हूं। इस पर जवाब मिला है कि आपकी पत्नी हाउसवाइफ हैं। अगर वह PUBG डाउनलोड करके किसी और के चक्कर में पड़ गई और चली गई तो यही माइक लेकर अपने सिर को पीटते फिरोगे।’
वकीलों ने किया फ्री में केस लड़ने का ऐलान
वहीं, 17 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट और गौतमबुद्धनगर जिला अदालत के 10 वकील रबूपुरा पहुंचे थे। इन्होंने उसका समर्थक करते हुए कहा था कि मिथिलेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर वह उनका केस फ्री में लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि मिथिलेश जो सचिन को लेकर कहा वह मानहानि के दायरे में नहीं आता। इनका मानना है कि किसी को झींगुर और लप्पू कहना ग्रामीण इलाकों की नॉर्मल बात है।
Published on:
29 Aug 2023 08:40 am

बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

