26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown में फंसे मजदूरों को बिहार सरकार ने दिया झटका, नहीं चल सकी श्रामिक स्पेशल ट्रेनें, अब इस दिन चलेंगी

Highlights . श्रमिकों को घर भेजने के इंतजाम में जुटा हुआ था गौतमबुद्ध नगर प्रशासन. दादरी और दनकौर से 15 मई से चलने थी 05 श्रामिक स्पेशल ट्रेनें  

less than 1 minute read
Google source verification
train.png

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश के शो-विंडो और सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी नोएडा, ग्रेटर नोएडा में फंसे श्रमिकों को उनके घर भेजने के इंतजाम में प्रशासन जुट गया है। 15 मई से श्रमिकों को घर भेजने के लिए पांच विशेष ट्रेनें चलाई जानी थी। गुरुवार को डीएम सुहास एलवाइ ने दादरी रेलवे स्टेशन का दौरा किया और रेल अफसरों के साथ तैयारियों का जायजा लिया।

मजदूरों के पलायन की पूरे देश से खबरें आ रही है। पिछले कई दिनों में मजदूर हादसे में जान गंवा चुके है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन भी मजदूरों को सकुशल उनके घर भेजने के लिए जुटा हुआ है। दरअसल, 15 मई को दादरी और दनकौर से 5 स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी थी। लेकिन बिहार सरकार से एनओसी नहीं मिल पाई। जिसकी वजह से ये ट्रेनें नहीं चल पाई है।

गौतमबुद्धनगर से श्रमिकों को भेजने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई थी। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाइ ने बताया कि गुरुवार देर रात तक बिहार सरकार से एनओसी नहीं मिल पाई। जिसके बाद ट्रेनों के पहियों को थाम दिया गया। अब ये ट्रेन 16 मई को जाएगी। इसे लेकर देर रात तक कमिश्नर मुख्यालय पर पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों के बीच बैठक जारी रही। अधिकारियों कहना कि अब ये ट्रेने शनिवार को ट्रेन जाएंगी।

पहले चरण में उन श्रमिकों को भेजा जाएगा जिन्होने जनसुनवाई पोर्टल रजिस्टेशन कराया है। अधिकारियों की मानें तो गौतमबुद्धनगर जिले से बिहार जाने के लिए करीब 80 हजार श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन पांच ट्रेनों में 7.5 हजार यात्रियों को भेजा जाना है। अधिकारियों का कहना है कि अन्य मजदूरों को भेजने की भी तैयारी की जा रही है।