
गृहजनपद की सीट पर मायावती ने इस दिग्गज को दिया टिकट, प्रत्याशी ने किया नामांकन
ग्रेटर नोएडा. भाजपा के बाद में शुक्रवार को बसपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वेस्ट यूपी समेत ११ सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। गुरुवार को होली के दिन यानि 21 मार्च को भाजपा ने एक बार फिर से मौजूदा सांसद डॉ. महेश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया। वहीं गौतमबुदध नगर लोकसभा सीट पर बसपा ने सतवीर नागर पर दांव खेला है। शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा, कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. अरविंद सिंह और सपा-बसपा व रालोद के संयुक्त उम्मीदवार सतवीर नागर ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर और आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे।
बीएसपी ने अपने प्रत्याशी घोषित किए
सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान प्रत्याशी
बिजनौर से मलूक नागर बीएसपी प्रत्याशी
नोएडा से सतीश नागर बीएसपी प्रत्याशी
नगीना सुरक्षित से गिरीश चंद्र प्रत्याशी
आंवला से रुचि वीरा प्रत्याशी बनाई गईं
JDS से आए दानिश अली को अमरोहा से टिकट
मेरठ से हाजी याकूब कुरैशी को टिकट
बुलंदशहर से योगेश वर्मा को टिकट
अलीगढ़ से अजीत बालियान को टिकट
आगरा से मनोज सोनी को टिकट मिला
फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह प्रत्याशी
कार्यक्रम के तहत डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा के सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में भगवान का आशिर्वाद लिया। उसके बाद पत्नी डॉ. उमा शर्मा के साथ पूजा अर्चना की और फिर काफिले के साथ सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता काफिले की शक्ल में अपने नेता का हौसला बढ़ाने के लिए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे।
कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. अरविंद सिंह ग्रेटर नोएडा के गोल्फ लिंक सोसायटी स्थित अपने कैंप कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व उन्होंने भी पूजा अर्चना की और भगवान के दर्शन किए। हालांकि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता उनकी उम्मीदवारी से नाराज हैं, लेकिन फिर भी उनके साथ समर्थकों की कमी नहीं थी।
सपा बसपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी सतवीर नागर ने दनकौर में भगवान के दर्शन करने के बाद अपने हजारों समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार होने के कारण उनके साथ सपा बसपा और रालोद के नेता और हजारों की संख्या में समर्थक नारे लगाकर उनकी हौसला अफजाई करते दिखे। हालांकि गौतमबुद्ध नगर सीट पर मायावती ने पहले भी 2 लोकसभा प्रभारी बदले थे। सबसे पहले बसपा ने वीरेंद्र डाढ़ा को लोकसभा प्रभारी बनाया था। उसके बाद में संजय भाटी को लोकसभा प्रभारी बनाया था। चुनाव से ऐन वक्त पहले बसपा ने सतवीर नागर को प्रभारी बनाया था। राजनीतिक एक्सपर्ट का कहना है कि बार-बार प्रत्याशी बदलने का फायदा दूसरे दलों को हो सकता है।
Updated on:
22 Mar 2019 02:24 pm
Published on:
22 Mar 2019 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
