ग्रेटर नोएडा

13-14 और 15 अप्रैल को तूफानी बारिश, मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

UP Weather: मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 13-14 और 15 अप्रैल के बीच बारिश होगी।

ग्रेटर नोएडाApr 08, 2024 / 08:02 pm

Aman Pandey

UP Weather: उत्तर भारत में मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दरअसल, राजस्‍थान में दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने वाले हैं, जिसकी वजह से बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 10 अप्रैल और दूसरा 13 अप्रैल को आने वाला है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 13-14 और 15 अप्रैल को बारिश होगी। साथ ही आंधी तूफान के साथ बिजली कड़केगी। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 10 और 11 अप्रैल को बारिश होगी। वहीं, राजस्थान में 10-14 अप्रैल के बीच बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम की पिछले 24 घंटे की बात करें तो तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तेलंगाना में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति देखी गई है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्य बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि पूर्वी यूपी में सोमवार को कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसको लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Greater Noida / 13-14 और 15 अप्रैल को तूफानी बारिश, मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.