
ग्रेटर नोएडा. दनकौर कोतवाली एरिया के एक इंटर कॉलेज में 2 छात्रों ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता को मामले की शिकायत प्रधानाचार्य से करनी भारी पड़ गई। आरोप है कि प्रधानाचार्य छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के साथ खड़े हुए दिखाई दिए। प्रधानाचार्य ने छात्रा को चुप रहने की नसीहत दे डाली। शिकायत करने पर एग्जाम में न बैठने की धमकी दी। पीड़िता ने छात्रों और प्रधानाचार्य के खिलाफ मामले की तहरीर दनकौर कोतवाली पुलिस को दी है।
जानकारी के अनुसार, दनकौर के चीती गांव के पास एक सरकारी इंटर कॉलेज है। इसमें पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा ने अपने 2 सहपाठी और प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए है। छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी 16 वर्षीय बेटी के साथ स्कूल में 2 छात्रों ने छेड़छाड़ कर दी। छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। यह घटना 13 अगस्त की है।
उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत उनकी बेटी ने कॉलेज के प्रधानाचार्य से की तो उन्होंने चुप रहने को कहा। साथ ही परिवारवालों को बताने पर एग्जाम में न बैठने की धमकी दी। डरी हुई लड़की ने परिवारवालों को नहीं बताया। वह चुप रहने लगी और स्कूल भी नहीं जा रही थी। परिवारवालों ने चुपचाप रहने की वजह से पूछी तो उसने घटना के बारे में बताया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दनकौर कोतवाल समरेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं।
Updated on:
17 Aug 2019 10:04 am
Published on:
17 Aug 2019 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

