9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कैसे, पुलिस को मुंबई से आया फोन कि नोएडा में बदमाश उखाड़ रहे हैं एटीएम

उखाड़ कर ले जा रहे थे एटीएम, बदमाश और पुलिस के बीच हो गई मुठभेड़

2 min read
Google source verification
greater noida

ग्रेटर नोएडा. सूरजपुर कोतवाली एरिया के देवला गांव स्थित पक्षी विहार के पास बदमाश और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हो गई। बदमाश सूरजपुर से एटीएम उखाड़कर ले जा रहे थे। पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। सीसीटीवी और सर्वर कनेक्टिविटी की वजह से मुंबई से पुलिस को 100 नंबर पर कॉल मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई और बदमाशों को धर-दबोचा।

यह भी पढ़ें: 8 शहर मेंं दबिश, 150 से पूछताछ के बाद पुलिस को मिला हत्यारों का सुराग, 2 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार सूरजपुर में एचडीएफसी के एटीएम मशीन को बदमाशों ने उखाड़ लिया था। उसी दौरान पुलिस को 100 पर एटीएम उखाड़ने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर अलर्ट हो गई। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। बदमाशोंं ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने बदमाशों पर गोलियां चलाई। पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट कर उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बुलंदशहर निवासी बब्लु और विक्रम को गोली लगी है। वहीं आकाश फरार हो गया है।

तकनीकी की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश

पुलिस को मुंबई से बैंक के कंट्रोल रुम से एटीएम उखाड़ने की सूचना मिली थी। एटीएम में लगे सीसीटीवी और सर्वर द्वारा कंट्रोल रूम मुंबई से पुलिस को कॉल मिली थी। उसके बाद में पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ रहे थे। उसी दौरान पुलिस को देखकर बदमाश पक्षी विहार की तरफ भागने लगे। पुलिस ने बदमाशोंं के पास से पास से एटीएम मशीन, दो तमंचा, कारतूस समेत एटीएम उखाड़ने में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस एक्सप्रेस-वे पर चलना है अनसेफ, बढ़ गई लूट की वारदात