26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर चलती कार में गैंगरेप, विदेशी छात्र से लूटपाट

यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में विदेशी छात्र से लूटपाट का भी मामला सामने आया है

2 min read
Google source verification
yamuna expressway

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्‍सप्रेस-वे का सफर अब डरावना बनता जा रहा है। शनिवार को इस एक्‍सप्रेस-वे पर चलती कार में महिला से गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया। बता दें कि एक्‍सप्रेस-वे पर मथुरा, अलीगढ़ , बुलंदशहर और नोएडा का क्षेत्र का आता है। यहां पर इन क्षेत्रों की पुलिस गश्‍त करती है लेकिन आरोप है कि उस दौरान कोई नहीं दिखा। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में विदेशी छात्र से लूटपाट का भी मामला सामने आया है। यह घटना भी शनिवार की ही है।

8 शहर मेंं दबिश, 150 से पूछताछ के बाद पुलिस को मिला हत्यारों का सुराग, 2 गिरफ्तार

दोनों आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में काम करने वाली एक युवती ने दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। एक आरोपी इलेक्ट्रिकल्‍स की दुकान पर काम करता है जबक‍ि दूसरा उसका साथी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंगरेप की रिपोट्र दर्ज कर ली है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद उसे गाड़ी से उतारकर भाग गए थे।

यमुना एक्सप्रेस—वे पर विदेशी छात्र को आतंकवादी बताकर बदमाशों ने लूटा

मेरठ की रहने वाली है युवती

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, मेरठ कर रहने वाली पीड़ि‍ता ग्रेटर नोएडा में काम करती है। वह शनिवार शाम को ष्‍घर जाने के लिए निकली थी। रास्‍ते में आरोपी सलमान ने उसे घर छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया था। गलगाेटिया कॉलेज के पास सलमान का दोस्‍त साजिद भी गाड़ी में बैठ गया। दोनों कार को मथुरा की तरफ ले गया। रास्‍ते में उन्‍होंने युवती के साथ मारपीट कर रेप किया। शनिवार रात को उन्‍होंने युवती को मथुरा में कृष्णा नगर छोड़ दिया और भाग गए। युवती ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर तीन जगह कार को रोका गया था। जब टोल प्लाजा आया तो उसके मुंह पर कपड़ा रख दिया गया और सीट पर नीचे की तरफ झुका दिया गया था।

भाजपा विधायक पर 48 लाख हड़पने का आरोप, नहीं देने पर पत्नी संग भूख हड़ताल पर बैठने की धमकी

शीशों पर चढ़ा था काला कवर

इसके बाद पीड़ि‍ता ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। मथुरा की सीओ सिटी प्रीति सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर होंडा कार सवार दोनों आराेपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी के रहने वाले हैं। आरोपी युवकों की कार के पीछे वाले शीशे और साइड वाले शीशों पर काला कवर लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि युवती और सलमान की दोस्ती 15 दिन पहले ही हुई थी। वह उसे पहले भी घर छोड़ चुका है।

उन्नाव गैंगरेप पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का शर्मनाक बयान, बोले-पुलिसकर्मियों को फांसी पर चढ़ा दें क्या

स्पोट्र्स सिटी के पास विदेशी छात्र से लूटपाट

वहीं, शनिवार को ही दनकौर कोतवाली क्षेत्र के स्पोटर्स सिटी के पास में जॉर्डन के रहने वाले छात्र अबदेल से लूटपाट की गई। वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। दिल्ली से अलीगढ़ जाते समय कार में पेट्रोल खत्म हो गया तो छात्र मदद मांगने लगा। इस दौरान कार सवार बदमाशों ने उससे 5 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिए।

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग