
ग्रेटर नोएडा। यूपी में जहां एक तरफ ताबड़तोड़ एनकाउंटर हो रहे है वहीं दादरी कस्बे में रविवार रात कार्यक्रम में शामिल होने गए सरिये के थोक व्यापारी के घर चोरों ने 22 लाख रुपये कैश समेत करीब दो करोड़ रुपये के हीरे व सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं, चोर इतने बेखौफ थे कि उन्होंने घर में ही खांसी की दवाई भी पी। इस बड़ी वारदात से नाराज कस्बे के व्यापारी सीओ से मिले और जल्द मामले के खुलासे की मांग की।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, दादरी थाने के ठीक पीछे अयोध्यागंज कस्बा में दिनेश कुमार गर्ग रहते हैं जो कि सरिये और गर्डर के थोक व्यापारी हैं। उनकी दुकान घर के नीचे ही है। रविवार को करीब 8:30 बजे वह अपने पूरे परिवार के साथ धर्मशाला में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। वहीं जब वह अपनी धेवती के साथ रात करीब 9:40 पर घर पहुंचे तो उन्हें घर की एक खिड़की खुली मिली। जब उन्होंने सही से देखा तो किसी ने खिड़की तक पहुंचने के लिए दुकान में रखी कुर्सियां एक-एक के ऊपर रखी हुई थी और चोरों ने घर में हाथ साफ किया हुआ था।
परिवार वालों परिवार वालों के मुताबिक चोरों ने घर में सरिये व गर्डर लाने के लिए करीब रखे हुए 22 लाख रुपये कैश और 24 तोले सोने और हीरे की जूलरी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने बताया कि घर में घुसे चोरों को पूरी जानकारी थी। चोरी के दौरान चोरों ने किचन से तीन गिलास लिए हैं और खांसी की दवा भी वहीं पी। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर में सिर्फ 22 लाख रुपये चोरी की बात कही गई है। दो करोड़ रुपये की जूलरी की बात नहीं है।
यह भी पढ़ें : गजब: यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में लिखा ऐसा लव लेटर, हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए टीचर
पिस्टल नहीं लेकर गए चोर
पुलिस का कहना है कि जिस लॉकर में कैश रखा था उसी में पीड़ित की लाइसेंसी पिस्टल भी थी, जिसे चोर नहीं ले गए। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी छोटी-मोटी चोरी करने वाले ही हैं।
दादरी सीओ निशांक शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर में घर से 22 लाख रुपये की चोरी की बात कही गई है। दो करोड़ रुपये की बात सामने नहीं आई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज जुटाई जा रही है और आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Published on:
27 Mar 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
