
ग्रेटर नोएडा. जेवर के गांव थोरा में शनिवार को विधायक ठाकूर धीरेंद्र सिंह ने जन सुनवाई की। इस दौरान लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। जेवर के विधायक ठाकूर धीरेंद्र सिंह ने इस दौरान विधायक निधि से 4.72 लाख रूपये में निर्मित रोड का शिलान्यास किया। गांव थोरा में करीब 88 लाख रुपये से विकास कार्य किए जाएंगे। विधायक की माने तो घनी आबादी वाला गांव है। लिहाजा गांव मेंं सभी मूलभूत सुविधाएं लोगोंं को मुहैया कराई जाएगी।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ईमानदारी और लगन से प्रदेश के विकास करने में लगे हुए है। गौतम बुद्ध नगर के विकास के लिए सीएम समर्पित है। यहीं वजह है कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जेवर एरिया में जल्द ही मल्टीनेशनल कंपनियां आएंगी। इन कंपनियों में एरिया के नौजवानों को रोजगार मिलेगा। साथ ही एरिया का विकास होगा। इस दौरान लोगों ने राशन और गऊशाला बनवाने की मांग की। ठाकूर धीरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही गऊशाला बनवाई जाएगी।
उन्होंने मौजूद लोगों कोे आश्वस्त करते हुए कहा कि थोरा गांव इस क्षेत्र का घनी आबादी वाला है। जिला पंचायत व विधायक निधि के माध्यम से इस गांव में तकरीबन 88 लाख रूपये की धनराशि से विकास कार्य किए जाएंगे। इस रकम से गांव में रोड, पानी, सीवर लाइन आदि विकास कार्य होंगे। गांव की महिलाओं ने विधायक से राशन डीलरों की मनमानी को रोकने की मांग की है। महिलाओं ने कहा कि राशन डीलर मनमर्जी करता है, कभी राशन देता है तो कभी नहीं। ठाकूर धीरेंद्र सिंह ने महिलाओं को राशन डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।
Published on:
04 Mar 2018 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
