8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में खेली गई खूनी होली, 6 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

बच्चों के बीच हुआ झगड़ा बड़ों तक पहुंचा, जमकर चले लाठी डंडे  

2 min read
Google source verification
ghazibad

गाजियाबाद. थाना मसूरी इलाके के नाहल गांव में शनिवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ता चला गया और आपस में जमकर लाठी डंडे चले । दोनों पक्षों में हुए झगड़े के बाद दोनों तरफ से 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव वालों ने खूनी संघर्ष को देखते हुए आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया। जिसके आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से घायल हुए आधा दर्जन लोगों को गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:अजब-गजब: योगीराज में बीच सड़क पर पड़ी चारपाई और शुरू कर दिया हवन

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के मसूरी इलाके के नाहल गांव में होली के दिन होली खेलते हुए आपस में बच्चों का मामूली झगड़ा हो गया था। बाद में झगड़े को गांव के ही कुछ लोगों ने शांत करा दिया। लेकिन शनिवार को यह झगड़ा दोबारा से पनप गया। दोनों पक्षों में आपस में लाठी डंडे चले गए। जिसके बाद दोनों पक्षों की कुल 6 लोग घायल हो गए। गांव वालों ने आपस में हुए खूनी संघर्ष की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल लोगों को गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: इन माॅडल्स की खूबसूरती के पीछे की मेहनत जानकर सन्न रह जाएंगे!

इसके अलावा पुलिस ने दोनों पक्षों के ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव वालों की माने तो जिन दो पक्षों में झगड़ा हुआ था इनकी पहले से ही दोनों परिवारों के बीच रंजीश बताई जा रही है। लेकिन इस बार जो विवाद हुआ था। वह बच्चों के होली खेलने के दौरान हुआ था। लेकिन बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद यह झगड़ा बड़े लोगों में भी हो गया जिसका परिणाम यह निकला कि आपस में शनिवार को जमकर लाठी डंडे चले।

उधर इस पूरे मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्या का कहना है। कि थाना मसूरी इलाके के गांव नाहल में शुक्रवार को होली खेलते वक्त कुछ बच्चों में आपस में झगड़ा हो गया था। जिसे आपस के लोगों ने ही शांत भी करा दिया था। बच्चों के बीच हुए झगड़े में बड़े भी कूद गए और आपसी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षोंं की तरफ से लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: होली के जश्न में डूबा था परिवार, बाथरूम में आपत्तिजनक हालत में मिला डीजीएम और पत्नी का शव


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग