8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे ने होली के दिन लगाया पुलिसकर्मी को रंग तो हो गया बवाल

पुलिस को करनी पड़ी लाठीचार्ज  

2 min read
Google source verification
bijnor

बिजनौर.जनपद के नगीना और धामपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी होली के जुलूस में कुछ लोगों ने नमाज़ पढ़ने जा रहे नमाज़ियों पर रंग डाल दिया। जिससे दोनों समुदाय के लोगों में जमकर पथराव हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। कुछ शरारती तत्व पुलिस पर एक पक्ष की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़ गए। जिद्द पर अड़ने के बाद में मजबूरन पुलिस को जुलूस में शामिल लोगोंं पर लाठी चार्ज करनी पड़ी। वही लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसकी वजह से चार पुलिस कर्मी व 6 लोग ज़ख़्मी हो गए। उधर इस घटना के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में 2 की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

होली के त्यौहार में उस वक़्त रंग में भंग हो गया। जब बिजनौर ज़िले के दो अलग अलग स्थानों धामपुर और नगीना में फसाद हो गया। धामपुर में होली के रंग जुलुस के दौरान एक मासूम बच्चे ने पुलिस कर्मी के ऊपर रंग डाल दिया। जिससे नाराज होकर पुलिसकर्मी ने बच्चे की पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने रोड पर हंगामा किया। उसी दौरान मौके पर पहुंचे सीओ ने लाठी चार्ज कर दिया। जिससे नाराज लोगों ने जुलूस को रास्ते मे ही रोक दिया और लोगो ने मांग की है कि जब तक धामपुर सीओ अर्चना सिंह और कोतवाल राजेश सिंह निलम्बित नही किए जाते तब तक जुलूस नही निकलेगा। उसके बाद में जुलूस को स्थागित कर दिया गया है।

यूपी के इस जिले में अडानी ग्रुप के 2500 करोड़ रुपये से 25 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

दूसरी तरफ नगीना में नमाज़ पढ़ने जा रहे नमाज़ियों पर लोगों ने रंग डाल दिया। जिसकी वजह से दो अलग -अलग समुदाय के 2 पक्षों में पथराव हुआ। पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत कराया तो कुछ शरारती तत्व एक समुदाय लोगो की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस पर जबरन दबाव बनाने लगे। काफी संमझाने पर जब लोग नहीं माने तो मजबूरन पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज करना पड़ा। बदले में शरारती तत्वों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। एसपी प्रभाकर चौधरी ने दोनों पक्षो के लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। हालांकि अभी घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढ़ें: होली पर हुआ यह काम तो पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ सकता है यह अंजाम


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग