
बिजनौर।होली के त्योहार पर जहां एक तरफ पूजा-पाठ आैर एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिल रहे थे। वहीं बिजनौर में एक दोस्त ने शराब पीने के दौरान हुर्इ कहासुनी में दूसरे को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर पर रंग खेलने गया था दोस्त
जानकारी के अनुसार हिमपुरदीपा निवासी नरेश यहां अपने परिवार के साथ रहते थे। वह गांव में ही र्इट के भट्टे पर काम करते थे। मृतक का दोस्त खानचन्द भी भट्टे में काम करता है। दोनों की दोस्ती है। होली के त्योहार होने के चलते गुरुवार को भट्टा बंद था। इस पर खानचंद अपने घर में परिवार के साथ आराम कर रहे थे। इस दौरान नरेश खानचंद के घर होली खेलने पहुंचा। यहां उन्होंने पहले तो होली खेली। इसके बाद दोनों शराब पीने बैठ गये।
यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=SwKbu-f1Jlg
मामूली कहासुनी में दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या
खानचन्द के घर में ही नरेश उसके साथ बैठकर शराब पी रहा था। तभी किसी बात को लेकर दोनों में कुछ कहासुनी हुई । इसी मामूली कहासुनी में गुस्से में आये खानचन्द ने अपने दोस्त को शराब के नशे में किसी भारी चीज़ से उसके सिर पर वार कर दिया। नरेश के सिर पर लगते ही गहरा घाव होने से काफी खून निकल गया। जिसके कारण मृतक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर इस घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये अस्पताल में भेज दिया है और मृतक की पत्नी पूनम की तहरीर पर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
Published on:
01 Mar 2018 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
