
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के गोद लिए कुत्ते की ग्रेटर नोएडा के इमलिया गांव के शेल्टर में मौत हो गई। इस बात की जानकारी महुआ को मिली उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे द्वारा बचाए गए पुनर्वास शिशुओं में से एक की हाल ही में शेल्टर में मौत हो गई है। नोएडा में प्रतिबंधित पटाखों के जलने से लगातार प्रदूषण फैल रहा है और इस वजह से हार्ट अटैक आने पर उसकी मौत हुई है। इसके अलावा उन्होंने पटाखा फोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
टीएमसी सांसद ने अपने इस पोस्ट में नोएडा पुलिस कमिश्नर को टैग किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं वही थीं, जब लगातार तेज पटाखे फूट रहे थे, जिससे हमारा गुड्डू हाइपरवेंटिलेशन में चला गया और आखिरकार इन पटाखों की वजह से उसकी मौत हो गई। महुआ मोइत्रा ने जून में नोएडा के एक घायल स्ट्रे डॉग की मदद की थी। एक गाड़ी के चपेट में आने के कारण कुत्ता बुरे तरीके से घायल हो गया था, जिसमें उसके पीछे के दोनों पैरों में चोट लगी थी। सोशल मीडिया पर कुत्ते की ऐसी हालत देख कर उन्होंने ग्रेटर नोएडा की कावेरी राणा से संपर्क किया और उसे गोद लिया था।
Published on:
21 Oct 2024 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
