
,,,,
सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की अरबों की संख्या को देखते हुए लगातार इनफ्लुएंसर को ना केवल विभिन्न ब्रांड अपने उत्पादों के प्रचार के लिए चुन रहे हैं बल्कि विभिन्न फिल्मों के प्रमोशन के लिए भी उन्हें हाथों-हाथ लिया जा रहा है।
टीनएजर्स के ऐसे एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए डिजिटल क्रिएटर और इंफ्लूएंसर त्वरा मेहता ने एक सफल डिजिटल क्रिएटर और इन्फ्लूएंसर बनने के टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रिएटर और इंफ्लूएंसर बनने के लिए, आपको अपनी रचनात्मकता और सोशल मीडिया का सही उपयोग करना होगा। आपके पास अपने आकर्षक कॉन्टेंट को साझा करने के लिए विभिन्न एक्टिव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होने चाहिए।
आप अपने कॉन्टेंट के माध्यम से अपनी टॉरगेट ऑडियंस तक अपनी बात पहुंचाने में सफल रहते हैं। इस क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको अपनी सोशल नेटवर्किंग स्किल्स को बढ़ाना होगा, स्पांसर्ड पोस्ट्स बनाने के लिए उपलब्ध रहना होना होगा और विज्ञापन समझदारी से चुनने होंगे। यदि आप एक सफल डिजिटल क्रिएटर या इंफ्लूएंसर बनना चाहते हैं, तो आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स को भी ध्यान में रखना होगा।
उन्होंने बताया कि वो Indya, Forever New India, Only, Mango, Mia by Tanishq, Fossil, Colorbar और My Global Desi जैसे ब्रांडों के लिए काम कर चुकी हैं।
अच्छे ब्रांड खोजने के अपने अनुभव के बारे में पूछने पर बताया कि “ब्रांड को संभालने वाली अधिकांश एजेंसियां इंस्टाग्राम के माध्यम से आप तक पहुंचती हैं। इसलिए इंस्टाग्राम पर अपनी मजबूत उपस्थिति बनानी चाहिए।
Updated on:
30 Apr 2023 06:49 pm
Published on:
30 Apr 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
