
नोएडा . कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो और मरीजों में कोरोना वायरस पीड़ित पाए गए है। जिसके बाद भारत में मरीजों की संख्या बढ़कर 128 हो गई। वहीं, यूपी सरकार भी पहले ही कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर चुकी है। जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस पीड़ितों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। एक महिला मरीज हाल ही में फ्रांस से लौटकर वापस आई थी। जबकि दूसरा मरीज भी नोएडा का ही रहने वाला है। एहतियात के तौर पर दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
नोएडा के सेक्टर 100 के लोटस बुलेवार्ड एस्पेसिया और सेक्टर 78 हाइड पार्क सोसायटी में दो संदिग्ध मरीजो की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन फौरन हरकत में आया और एसडीएम दादरी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सोसाइटी में पहुँच गए और आरडबल्यूए के साथ मिलकर दोनों सोसाइटी सेनेटाइज करना शुरू कर दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि दोनों मरीज कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि आइसोलेशन में सर्विलेंस की कार्यवाही की जा रही है।
सीएमओ के अनुसार अबतक भेजे गए 187 नमूनों में से 136 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब भी 51 जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सोमवार तक 1048 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं। इनमें से सभी अपने घर के अलग कमरे में हैं। इनमें लक्षण मिलने पर नमूने जांच के लिए लिए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले लोगों में लक्षण हो या न हो उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल में 400 बिस्तरों का कोरेंटाइन वार्ड शुरू कर दिया गया। रात से यहां लोगों को शिफ्ट करना भी शुरू हो जाएगा। 30 अप्रैल तक अस्थायी वार्ड के रूप में काम करेगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले लोगों को एहतियात के रूप में यहां 14 दिनों तक रखेंगे। यूपी के साथ ही पूरे देश के लोग इसमें रखेंगे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा जाएगा। स्थानीय विधायक पंकज सिंह और जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कोंरेंटाइन वार्ड का जायजा लिया।
जिला प्रशासन ने आईएमए और निजी अस्पताल संचालकों से भी बातचीत की है। जरूरत पड़ने पर इलाज आदि की व्यवस्था अस्पतालों में की जाएगी। वर्तमान में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।
Published on:
17 Mar 2020 07:45 pm

बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

