
ग्रेटर नोएडा. जेवर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जेवर-सिकंद्राबाद रोड पर एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार के सामने अचानक नील गाय आ गई। नील गाय को बचाने के चलते चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग मौजूद थे, जिसमें से दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायलों को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
दरअसल, यह दर्दनाक घटना जेवर कोतवाली क्षेत्र में जेवर-सिकंद्राबाद रोड पर किशोरपुर गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार के सामने अचानक नीलगाय आ गई थी, जिसके कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराते हुए खेत में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों में से दो छात्रों 16 वर्षीय सुमित और दिनेश की मौत मौके पर हो गई है। जबकि दो लोग रोहित और विनीत घायल हो गए। दोनों को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
एयर बैग के कारण बची दो की जान
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार पलटती हुई पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में कार की पीछे की सीट पर बैठे दोनों छात्रों की मौत हो गई। जबकि कार के एयरबैग खुलने के कारण आगे सीट पर बैठे कार चालक और उसके साथी की जान बच गई।
डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार ने बताया कि मृतक छात्र सुमित और दिनेश दसवीं कक्षा के छात्र थे। उन्होंने कार सवारों से घर जाने के लिए लिफ्ट ली थी। इसी बीच किशोरपुर गांव के पास यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
Published on:
29 Jan 2020 09:00 am

बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

