24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema-Sachin Love Story: सीमा हैदर मामले ने पकड़ा तूल, कहीं ISI एजेंट तो नहीं? यूपी ATS सुलझाएगी इन सवालों की गुत्‍थी

Seema-Sachin Love Story: PUBG खेलते समय नोएडा के सचिन से प्यार करने वाली पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। इस मामले ने अब और ज्यादा तूल पकड़ लिया है। सवाल उठ रहे हैं कि कहीं सीमा हैदर पाकिस्तानी ISI एजेंट तो नहीं हैं। अब इस मामले की जांच यूपी ATS करेगी।

3 min read
Google source verification
UP ATS to investigate Pakistani Women Seema Haider

Seema-Sachin Love Story: PUBG खेलते समय नोएडा के सचिन से प्यार करने वाली पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। इस मामले ने अब और ज्यादा तूल पकड़ लिया है। सवाल उठ रहे हैं कि कहीं सीमा हैदर पाकिस्तानी ISI एजेंट तो नहीं हैं। अब इस मामले की जांच यूपी ATS करेगी। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन की लव स्टोरी में एक नया मोड़ आ गया है। सीमा और सचिन के प्यार पर अब यूपी एटीएस ने पहरा बिठा दिया है।

यूपी एटीएस सीमा हैदर केस मामले की जांच करेगी। यूपी एटीएस को शक है कि सीमा हैदर आईएसआई की एजेंट हो सकती है। इसके अलावा यूपी एटीएस सीमा के भारत में प्रवेश वाले बिंदु की भी जांच करेगी। सूत्र बताते हैं कि यूपी एटीएस ने सीमा और सचिन के परिवार को किसी से भी न मिलने की हिदायत दी है, साथ ही एटीएस ने मीडिया से भी दूरी बनाने की बात कही है। माना जा रहा है कि यूपी एटीएस की जांच में सीमा हैदर को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सीमा और सचिन बुरी तरह से फंस सकते हैं।

यह भी पढ़ें:सड़क पर खड़े युवक को पहले पीटा फिर मारी गोली, 3 साल पहले छेड़छाड़ का किया था विरोध

दुबई से भारत आने तक किसने की सीमा की मदद?
यूपी एटीएस ने सीमा हैदर केस की जांच अपने हाथ में ले ली है। एटीएस अब सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के रूट को खंगालेगी। साथ ही एटीएस यह भी पता लगाएगी कि इन दुबई से भारत आने तक सीमा की मदद करने वालों में कौन-कौन लोग शामिल थे।

पाकिस्तान से भारत आने के दौरान सीमा ने किन नंबरों का उपयोग किया इसका भी यूपी एटीएस पता लगाए। इतना ही नहीं सीमा के प्रेमी सचिन का बैकग्राउंड भी यूपी एटीएस जांचेगी। सचिन सीमा से कब से संपर्क में था, दोनों के बीच क्या-क्या बातचीत होती थीं, किन-किन कंपनियों के इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे? एटीएस इन सब मामलों को खंगालेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में भारी बारिश से बिगड़ेंगे हालात, 3 घंटे तक 6 जिलों में होगी बहुत भारी बारिश, 72 घंटे का रेड अलर्ट

पाकिस्तान के कट्टरपंथियों के निशाने पर आई सीमा हैदर
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को जान का खतरा सताने लगा है। दरअसल सीमा-सचिन लवस्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पाकिस्तान के कट्टरपंथियों और अराजक तत्वों के निशाने पर आ गई। पिछले दिनों कई लोगों द्वारा दी गई धमकी को देखते हुए और खुफिया इनपुट के बाद रविवार से सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस को सीमा के साथ किसी अनहोनी के बारे में खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ है। इसको देखते हुए सुरक्षा के लिए दो-दो पुलिसकर्मी अलग-अलग शिफ्ट में रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने सीमा, सचिन और परिवार को मीडिया और आम लोगों से दूरी बनाने की सलाह दी है।

जानिए क्या है पूरा मामला?
सीमा हैदर और गुलाम हैदर की शादी 2014 में हुई थी। उनके चार बच्चे हुए। 2019 में पबजी के जरिए सीमा हैदर की मुलाकात रबुपूरा के सचिन मीणा से हुई। 10 मार्च, 2023 में दोनों ने नेपाल जाकर मुलाकात की। सात दिन तक रुके और वहीं पर शादी कर ली। उसके बाद दोनों अपने देश वापस लौट गए। 13 मई, 2023 सीमा हैदर अपने चारों बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीमा और सचिन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में शुरू हुए आवेदन, भर्ती बोर्ड ने पदों की संख्या में किया बदलाव

सीमा और सचिन लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाई हुई है। कोई उनकी लव स्टोरी को सही बता रहा है तो कोई सीमा के भारत में अवैध तरीके से प्रवेश को लेकर सवाल उठा रहा है। इसी को लेकर नोएडा पुलिस ने एक लेटर लिखकर सीमा हैदर मामले की जांच के लिए स्पेशल एजेंसी से कार्रवाई की मांग की थी। नोएडा पुलिस का लेटर मिलने के बाद यूपी एटीएस सीमा मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है।

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग