7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक लड़की की मौत पर नोएडा पुलिस ने की थी यह शर्मनाक करतूत, अब डीजीपी ने उठाया यह कदम

वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

2 min read
Google source verification
Dgp op singh

एक लड़की की मौत पर नोएडा पुलिस ने की थी यह शर्मनाक करतूत, अब डीजीपी ने उठाया यह कदम

ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा स्थित जगतफार्म में एक तरफा प्यार में युवती की चाकू मारकर मौत के घाट उतारने के मामले में यूपी के डीजीपी ने नोएडा पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जतार्इ।इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज के सामने आने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों की यह हरकत देख जांच के आदेश भी दे दिये है।उधर इस मामले की सीसीटीवी फुटेज में लड़की के तड़पते अौर पुलिसकर्मियों के घुमते हुए का वीडियो वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें-बाग में प्रेमिका ने प्रेमी के साथ शराब पीकर की ये मांग, इनकार करने पर एेसे कर दिया कत्ल

एक-तरफा प्यार में पागल लड़के ने युवती की चाकू मारकर कर दी थी हत्या

ग्रेटर नोएडा के जगतफार्म स्थित एके प्लाजा में मुरादाबाद निवासी युवती खुशबू एक स्टोर में काम करती थी। वह शुक्रवार को स्टोर के पास ही थी।इसी दौरान सुबह कुलदीप नाम एक युवक उसके पास आ धमका।उसने आते ही युवती को चाकू मर दिया।वहीं पब्लिक द्वारा उसको पकड़ने के लिए भागने पर आरोपी युवक ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया।जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस तो पहुंच गर्इ।लेकिन चाकू लगने से तड़पती लड़की को अस्पताल में तुरंत भर्ती कराने की जगह पुलिसकर्मी फोन पर बात करने लगा।वहीं इस दौरान पब्लिक भी वीडियो बनाती रही।करीब चार से पांच मिनट तक पुलिसकर्मी ने बात की आैर उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचा।जहां सही समय पर न पहुंचने के चलते इलाज के दौरान युवती की मौत हो गर्इ।वहीं आरोपी लड़के की भी हालत गंभीर बनी हुर्इ है।

यह भी पढ़ें-पुलिस ने एेसे तलाश लिया आर्मी अधिकारी की पत्नी शैलजा द्विवेदी का हत्यारा मेजर

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फुटेज तो डीजीपी ने जतार्इ नाराजगी

जिस जगह आरोपी शख्स ने लड़की को चाकू मारा।वहां पर बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था।जिसके चलते आरोपी लड़के से लेकर पुलिसकर्मियों की यह हरकत भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गर्इ।इस सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मी घायल को तुरंत ले जाने की जगह फोन पर बात करते हुए दिख रहे है।फोन कटने के बाद उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।वहीं जानकारी के अनुसार यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूपी के डीजीपी आेपी सिंह के सामने भी पहुंची।इस फुटेज में पुलिसकर्मियों की यह हरकत देख नोएडा पुलिस पर नाराजगी जतार्इ।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इसमें कहीं न कहीं पुलिस भी दोषी है।जिसके बाद डीजीपी ने इस मामले में जांच के आदेश आैर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवार्इ की बात कही है।