
ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता परीक्षा में डॉ. संदीप राय ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। ये दादरी के धूममानिकपुर स्थित नोएडा कॉलेज
ऑफ फिजिकल एजुकेशन में शारीरिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। इनका चयन ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुआ है।
डॉ. संदीप राय पिछले 10 सालों सेे नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। यूपीएसई में इनका चयन शिक्षा प्रवक्ता पद पर होने के बाद कॉलेज में खुशी का माहौल है। नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. सुशील कुमार राजपूत ने उन्हें बधाई दी है।
डॉ. संदीप राय की शुरूआती शिक्षा मऊ जनपद से हुई है। ये मूलरुप से मऊ के रहने वाले है। इन्होंने बीएचयू से स्नातक व पीएचडी की डिग्री हासिल की। उसके बाद ग्वालियर की एलएनआईपीई से MPhil की डिग्री लेने के बाद यूजीसी की नेट परीक्षा पास की है। इसके अलावा ये एथलेटिक्स व तैराकी में आल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके है। यूपी स्टेट तलवारबाज़ी चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल हासिल किया था।
Published on:
02 Sept 2019 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
