
Weather change in UP: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अगले 5 घंटों में यूपी के 51 जिलों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फिलहाल अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं यूपी में आ रही हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जिसके चलते अगले 5 घंटों में यूपी के 51 जिलों का मौसम ठंडा हो जाएगा।
5 घंटे बाद झमाझम बारिश के साथ चलेगी तेज आंधी
सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक/कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि दिनांक 20 जून से 21 जून, 2023 के मध्य कानपुर, कानपुर देहात व इटावा जनपद में मध्यम से घने बादल छाए रहने के कारण धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत प्रदेश के 51 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट
बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।
Published on:
20 Jun 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
