
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के 50 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। (फोटोः @adityamehrax)
Weather: इस साल मॉनसून से समय से आठ दिन पहले केरल में दस्तक दे दी। इसके साथ 12 दिन पहले महाराष्ट्र में मॉनसून पहुंचा। मौजूदा समय में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है। इसके साथ ही मॉनसून अब पूर्वोत्तर के राज्यों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसका असर दिल्ली-एनसीआर तक दिखाई दे रहा है। IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी की मानें तो अगले 10 दिनों में मॉनसून उत्तर प्रदेश और दिल्ली में प्रवेश कर सकता है। हालांकि इसका असर दिल्ली-एनसीआर में अभी से दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के 50 जिलों में तूफानी बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई है।
मौजूदा समय में मॉनसून पूर्वोत्तर के राज्यों में आगे बढ़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर तक मॉनसून पहुंचने में अभी कम से कम 10 दिन लग सकते हैं। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में इसका असर दिखना शुरू हो गया है। इसके चलते शनिवार दोपहर से ही दिल्ली में बादल छाने लगे। शाम होते-होते कई स्थानों पर बूंदाबांदी के साथ मौसम सुहाना हो गया। इसी के साथ शनिवार को मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत अलग-अलग राज्यों के लिए अगले पांच दिनों का मौसम अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में चार जून तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। IMD ने इसके लिए येलाे अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली में शनिवार दोपहर से ही मौसम में बदलाव दिखने लगा है। देर सवेर किसी भी समय दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली-एनसीआर में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इसके साथ ही यूपी के 50 जिलों में 31 मई के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि एक और दो जून को बादल छाए रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले साल मई में नौतपा के असर से भीषण गर्मी पड़ रही थी। इससे जनजीवन बेहाल हो उठा था, लेकिन इस बार प्री मॉनसूनी गतिविधियों के चलते नौतपा बेअसर दिख रहा है। पूरे मई महीने में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के तमाम हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होती रही। इसी बीच मॉनसून ने भी अपने समय से पहले केरल और महाराष्ट्र में दस्तक देकर गर्मी का असर कम कर दिया। अब अगले पांच दिनों तक दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इससे नौतपा का असर बिल्कुल ही न के बराबर हो जाएगा।
बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। बिहार के वैशाली, पटना, सिवान, छपरा, भोजपुर और बक्सर जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इससे लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ बरतने की अपील की गई है।
उधर, असम और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते असम सरकार ने शुक्रवार को राज्य कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश (SCL) देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, कामरूप और कामरूप मेट्रो जिलों के सभी स्कूल और कॉलेज शनिवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बारिश की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Published on:
31 May 2025 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
