ग्रेटर नोएडा

IMD Red Alert: UP में मौसम का यू-टर्न, IMD का Red Alert; जानें अब कब होगी बारिश?

IMD Red Alert: UP के 34 शहर में कल से झमाझम बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने भविष्यवाणी की है। बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।

less than 1 minute read
आसमान में बादल छाए रहेंगे, उमस और गर्मी को लेकर किया गया था अलर्ट,UP weather alert: आसमान में बादल छाए रहेंगे, उमस और गर्मी को लेकर किया गया था अलर्ट,Kanpur Weather:उमस भरी गर्मी ने किया बेहाल, जाने कब मिलेगी उमस से राहत

मानसून की बारिश ने उत्तर प्रदेश को भीषण गर्मी से राहत तो दी, लेकिन अब उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। अब एक बार फिर मई और जून जैसी गर्मी शुरू हो गई है। हालांकि मौसम विभाग ने आज यूपी के 9 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसून की बारिश ने लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश का मौसम बदल दिया। बारिश के बाद उमस में अपना डेरा जमा के रखा हुआ है जिससे लोग बेहाल हो रहे है। मौसम विभाग के अनुसार अभी उमस अपनी चरम सीमा पर रहेगी। बीते दिन गुरुवार को लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश की एक बून्द नहीं गिरी।


ऐसा रहा राजधानी समेत यूपी का मौसम
लखनऊ मौसम विभाग को जिन 33 स्थानों की शाम 7.30 तक रिपोर्ट मिली उसके मुताबिक बुधवार को को उरई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और अलीगढ़ में ही हल्की बौछार दर्ज की गई। इसमें उरई में सबसे अधिक 2.3 मिलीमीटर बारिश हुई। मुजफ्फरनगर में 1.1, नजीबाबाद में 2.2, शाहजहांपुर में 01, मेरठ में 01 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

Published on:
21 Jul 2023 04:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर