बगदाद। इराक में ईरान समर्थकों द्वारा बीते दिनों अमरीकी दूतावास पर हमले के बाद बौखलाए अमरीका ने एक बड़ी कार्रवाई की है। अमरीक ने बगदाद एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक करते हुए ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया है। इसके बाद इराकी लोगों ने जमकर जश्न मनाया। इराकी लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर सड़कों पर रैली निकाली और जश्न मनाया। इस वीडियो को अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पिओ ने ट्वीट किया है।