
Earthquake in turkey
अंकारा। तुर्की के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार को 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप के तगड़े झटके से भीषण तबाही हुई है। जोरदार झटकों के कारण अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 1600 पार कर गई है।
आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, पूर्वी एलाजिग सिवरिस कस्बे के आसपास यह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
राहत बचाव एजेंसी एएफएडी ने जानकारी दी है कि अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा मौत एलाजिग प्रांत में हुई है, वहीं मलातया के पास कम से कम 4 लोग मारे गए हैं।
बोगाज़ीकी विश्वविद्यालय और भूकंप अनुसंधान संस्थान की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार भूकंप स्थानीय समय रात को आठ बजकर 55 मिनट पर आया था। सिवरिस जिले में इसकी तीव्रता 6.5 मापी गयी है। यहां पर सबसे अधिक जानमाल का नुकसान हुआ है।
तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सयलु ने अपने बयान में बताया भूकंप के कारण चार या पांच इमारतें ढह गई हैं और करीब दस इमारतों को नुकसान पंहुचा है। इस दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमारतों के नीचे दबे लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। भूकंप इतना जोरदार था कि आस-पास के चार प्रांतों में भी झटके महसूस किए।
आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी ने कहा कि शुरुआती झटकों के बाद 2.7 से लेकर 5.4 की तीव्रता के 118 झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी अनादोलू के अनुसार, अदाना, उस्मानी, टुनसेली और हाटे सहित अन्य प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Updated on:
26 Jan 2020 03:10 pm
Published on:
25 Jan 2020 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
