29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इराक: नौका डूबने से 100 लोगों की मौत, मरने वालों में अधिकांश बच्‍चे और महिलाएं

नौका पर सवार थे 200 से ज्‍यादा पर्यटक टूरिस्‍ट आइलैंड जा रहे थे नौका में सवार पर्यटक नौका दल ने चेतावनी पर नहीं दिया ध्‍यान

less than 1 minute read
Google source verification
Iraq

इराक: नौका डूबने से 100 लोगों की मौत, मरने वालों में अधिकांश बच्‍चे और महिलाएं

नई दिल्‍ली। इराक की टिगरिस नदी में एक नौका डूबने से करीब 100 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। बता दें कि नौका पर 200 से ज्‍यादा लोग सवार थे। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है।

55 लोगों को बचाने में मिली कामयाबी
यह दुर्घटना मोसुल शहर के टिगरिस नदी की है। जानकारी के मुताबिक नौका सवाल 200 लोगों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था। ये सभी लोग घूमने के लिए एक टूरिस्ट आइलैंड पर जा रहे थे। इस हादसे में बचाव दल ने 55 लोगों को बचा लिया। मरने वालों में कम से कम 19 बच्चे और 61 महिलाएं शामिल हैं।

चेतावनी पर ध्‍यान न देना पड़ा महंगा
बताया गया है कि अधिकारियों ने पर्यटकों को टिगरिस नदी में जलस्‍तर के बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी की थी। अधिकारियों ने पर्यटकों बताया था कि मोसुल बांध का द्वार खुला होने के कारण नदी का जल-स्तर बढ़ गया है। चेतावनी की सूचना को दरकिनार करते हुए नौका चलाने वाले पर्यटकों को घुमाने के लिए टिगरिस नदी में ले गए।

Story Loader