
File Photo
बगदाद। इराक में इस्लामिक स्टेट आतंकियों पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है। इराकी और अमरीकी सेना ने IS के ठिकानों पर हमला किया है। इस स्ट्राइक में करीब आठ आतंकी ढेर किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इराक के सालाहुद्दीन के एक प्रांत में यह कार्रवाई की गई है।
खुफिया जानकारी मिलने के बाद चलाया ऑपरेशन
इराकी सेना ने अमरीकी सैनिकों के साथ एक खुफिया जानकारकी के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया। दोनों सेनाओं को सलाउद्दीन के ऑपरेशन कमांड के एक संयुक्त बल ने यह जानकारी दी थी, जिसके बादप्रांतीय राजधानी तिकरित के पश्चिम में आईएस आतंकियों का शिकार किया गया।
आईएस के चार ठिकाने भी तबाह
इस बारे में जॉइंट ऑपरेशन कमांड के मीडिया कार्यालय ने बयान जारी किया। बयान में बताया गया कि ऑपरेशन के तहत सेना के विमान ने आतंकी ठिकानों को घेर लिया। इस दौरान आईएस के चार ठिकानों को तबाह कर दिया गया और आठ आतंकी मौत के घाट उतारे गए। सैन्य मीडिया ने बताया है कि आतंकी अपने ठिकानों को गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। बयान में आगे बताया गया कि ऑपरेशन में एक आईएस आश्रय, तीन पिकअप वाहन और एक ट्रक भी नष्ट हो गए है।
गौरतलब है कि, पिछले महीने आईएस आतंकियों ने इराक के उत्तरी प्रांत में बड़ा हमला किया था, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान व्यायाम कर रहे लोगों पर मोर्टार से गोलियां चलाई गईं थी।
Updated on:
29 Sept 2019 12:39 pm
Published on:
29 Sept 2019 12:35 pm

बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
