30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका-इराक की सेना ने किया IS के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक, चार ठिकाने किए तबाह, आठ आतंकी ढेर

एक खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया था ऑपरेशन दोनों सेनाओं ने संयुक्त रूप की एयरस्ट्राइक

less than 1 minute read
Google source verification
Iraq airstrike

File Photo

बगदाद। इराक में इस्लामिक स्टेट आतंकियों पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है। इराकी और अमरीकी सेना ने IS के ठिकानों पर हमला किया है। इस स्ट्राइक में करीब आठ आतंकी ढेर किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इराक के सालाहुद्दीन के एक प्रांत में यह कार्रवाई की गई है।

खुफिया जानकारी मिलने के बाद चलाया ऑपरेशन

इराकी सेना ने अमरीकी सैनिकों के साथ एक खुफिया जानकारकी के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया। दोनों सेनाओं को सलाउद्दीन के ऑपरेशन कमांड के एक संयुक्त बल ने यह जानकारी दी थी, जिसके बादप्रांतीय राजधानी तिकरित के पश्चिम में आईएस आतंकियों का शिकार किया गया।

आईएस के चार ठिकाने भी तबाह

इस बारे में जॉइंट ऑपरेशन कमांड के मीडिया कार्यालय ने बयान जारी किया। बयान में बताया गया कि ऑपरेशन के तहत सेना के विमान ने आतंकी ठिकानों को घेर लिया। इस दौरान आईएस के चार ठिकानों को तबाह कर दिया गया और आठ आतंकी मौत के घाट उतारे गए। सैन्य मीडिया ने बताया है कि आतंकी अपने ठिकानों को गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। बयान में आगे बताया गया कि ऑपरेशन में एक आईएस आश्रय, तीन पिकअप वाहन और एक ट्रक भी नष्ट हो गए है।

गौरतलब है कि, पिछले महीने आईएस आतंकियों ने इराक के उत्तरी प्रांत में बड़ा हमला किया था, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान व्यायाम कर रहे लोगों पर मोर्टार से गोलियां चलाई गईं थी।

Story Loader