23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 साल का युवा मैनेजर खाना खाकर सोया सीने में दर्द उठा और मौत

एक युवक रात को खाना खाकर सोया तो दोबारा उठ नहीं पाया, इस घटना को सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया.

2 min read
Google source verification
28 साल का युवा मैनेजर खाना खाकर सोया सीने में दर्द उठा और मौत

28 साल का युवा मैनेजर खाना खाकर सोया सीने में दर्द उठा और मौत

गुना. महज 28 साल का एक युवक रात को खाना खाकर सोया तो दोबारा उठ नहीं पाया, इस घटना को सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया, किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि तीन जिलों की जिम्मेदारी खुद अकेले संभालने वाला जिंदादिल मैनेजर इस प्रकार अचानक चल बसेगा, लेकिन यही सच है।

खाना खाकर सोए दर्द उठा और मौत
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के गुना जिले में शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में एक निजी कंपनी में मैनेजर राजकुमार कोरी (28) साल की हार्ट अटैक से मौत हो गई, वह श्रीराम कॉलोनी गुना में रहता था, परिवार में माता-पिता के साथ ही पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार रात करीब 10 बजे आए थे, जिसके बाद खाना खाने के बाद सो गए, इसके बाद रात करीब 1.30 बजे अचानक उनके सीने में दर्द उठा, इसके बाद उन्होंने घरवालों को नींद से भी उठाया, तो घरवाले उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, ये सुनकर घरवाले हैरान रह गए, वहीं पत्नी और माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

युवाओं की हार्ट अटैक से मौत पर दु:खी लोग
पुलिस ने रविवार को शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया, शहर में हार्ट अटैक के कारण मौत की एक और घटना हो चुकी है, जिसमें महज 26 साल के एक युवा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हनुमान कॉलोनी में रहने वाला युवा अपने साथियों के साथ चाय पीने गया था, वहीं उसे अचानक दर्द होने लगा, उसे तुरंत साथी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वह बच नहीं पाया, बताया जा रहा है कि उनकी हाल ही शादी हुई थी और उनकी पत्नी गर्भवती है। इस प्रकार शहर में एक के बाद एक युवा की हार्ट अटैक से मौत होने से शहरवासियों में दु:ख की लहर है। हर कोई जवान मौत पर शोक व्यक्त कर रहा है।

यह भी पढ़ेः इंजीनियर की काली करतूत, फ्रेंड बनकर आलीशान होटल में करता था रेप