2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: 32 गांवों को जोड़कर एमपी में बनेगा नया नगर निगम, तेजी से चल रहा काम यह

Nagar Nigam: गुना नगरपालिका को नगर निगम बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। नए प्रस्ताव में 32 गांवों को जोड़ने की तैयारी है, जबकि एक प्रमुख गांव को बाहर रखा गया है।

2 min read
Google source verification

गुना

image

Akash Dewani

May 31, 2025

32 villages will be added in Guna Nagarpalika to make a New Nagar Nigam in mp

32 गावों को जोड़कर एमपी का गुना बनेगा नया नगर निगम (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

Nagar Nigam: गुना नगरपालिका को नगर निगम का दर्जा दिलाने के लिए फाइलें तेजी से दौड़ रही हैं। अब कलेक्टर की ओर से राज्य शासन को संशोधित प्रस्ताव भेजा है, जिसमें शहर के आसपास के 32 गांवों को शामिल करने की बात कही गई है। यदि इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार की मुहर लग जाती है तो शहर में नगर निगम अस्तित्व में आ जाएगा।

खास बात यह है कि इसमें भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य की जिद को नजरअंदाज कर दिया गया है। वे समीप के गांव हरिपुर को नगर निगम सीमा में शामिल कराना चाहते थे, लेकिन प्रस्तावित नक्शे में हरिपुर को शामिल नहीं किया गया है। इसकी बजाय हिलगना पंचायत के तहत हरीपुरा गांव को नगर निगम में लाने का प्रस्ताव है।

यह भी पढ़े - Good News: मलेशिया, सिंगापुर, बैंकॉक या श्रीलंका, दुनिया भर की सैर के लिए अब ग्वालियर से सीधी फ्लाइट

43 हजार से ज्यादा की जनसंख्या होगी ऐड

पिछली जनगणना (2011) के अनुसार प्रस्तावित क्षेत्र में स्थित 32 ग्रामों की जनसंया 43 हजार 661 है। जनसंया में 2.5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के अनुसार वर्तमान में आंकलित जनसंया 60187 है। नगरपालिका क्षेत्र की आबादी को इसमें जोड़ लिया जाए यह जनसंया चार लाख से अधिक हो जाएगी।

इस तरह आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से गुना नगर पालिका अब नगर निगम बनने की पात्रता रखती है। नगर निगम बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव भेज दिया है। नगर निगम सीमा में जो गांव शामिल होंगे, उनका विकास भी तेजी से होगा। नगर निगम बनने के बाद विकास के लिए पैसा भी काफी आएगा। अगली कार्रवाई के बारे में अंतिम निर्णय राज्य शासन का लेना है।

यह भी पढ़े - महिला ने कहा- कराना होगा 'वर्जिनिटी टेस्ट', कमरे में थे 10-12 पीर बाबा…

ये है प्रक्रिया

  • संबंधित ग्राम पंचायत संकल्प पारित करेंगी
  • दावे-आपत्तियां बुलाई जाएंगी
  • प्रस्ताव कैबिनेट में जाएगा
  • राज्यपाल की अनुमति के बाद गजट नोटिफिकेशन होगा

इन गांवों को नगर निगम सीमा क्षेत्र में जोड़ने का प्रस्ताव

इन गांवों को नगरनिगम में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है- खेजरा, पीताखेड़ी, बजरंगगढ़, विनायक खेड़ी, मुहालपुर, सौंजना, हिलगना, शाहपुर, हीरापुर, गादेर, बमौरी बुजुर्ग, माधौपुर, महाराजपुरा, पुरापोसर, सुमेर, गणेशपुरा, भावपुर, सिंघाड़ी, ढोलबाज, बरोदिया खुर्द, पिपरिया, बिलौनिया, कुड़ी मंगवार, पिपरौदा खुर्द, सिंगवासा, सकतपुर, चकदेव पुर, बरखेड़ा गिर्द, सोठी, मावन, गढ़ला गिर्द, देवरी डांग, गुना, खेजरा, बजरंगगढ़, आनंदपुर, जेता डोंगर, बरखेड़ा गिर्द, गिद खोह और दुहवाड़।