8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी से राजस्थान जा रही 40 श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, 2 की मौत 35 गंभीर

Devotees Trolley Overturned : 40 श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटने से एक बच्ची और एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। जबकि 35 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु गुगोर वाली माता के दर्शन करने राजस्थान जा रहे थे।

2 min read
Google source verification
Devotees Trolley Overturned

Devotees Trolley Overturned :मध्य प्रदेश के गुना जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले के कंचनपुरा क्षेत्र से राजस्थान की प्रसिद्ध गूगोर वाली माता के मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली फतेहगढ़ इलाके में किशनपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में 35 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज गुना के जिला अस्पताल में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के कंचनपुरा गांव के रहने वाले लगभग 40 लोग गुरुवार सुबह अपने घर से राजस्थान के बारां में स्थित गुगोर वाली माता के दर्शन के लिए निकले थे। सभी ट्रॉली में बैठे हुए थे। तभी किशनपुरा के पास मोड़ पर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गई। हादसे में बुजुर्गों, बच्चों समेत 35 से अधिक ट्रॉली सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

इधर, हादसे की जानकारी लगते ही गुना कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल, एसपी संजीव कुमार सिंहा, एडीएम अखिलेश जैन, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया समेत जिले के लगभग सभी अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। घायलों को हालचाल जानने के बाद बेहतर इलाज मुहैय्या कराने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- 2 ट्रकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, भयानक हादसे में तीन महिलाओं समेत 4 की मौत

हादसे में बुजुर्ग और बच्ची की मौत

बता दें इस भीषण सड़क हादसे के बाद जिला अस्पताल में कुल 37 घायलों भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की मौत हो गई है। मृतकों में 60 वर्षीय चिरौंजी लाल लोधा और 10 वर्षीय मासूम बच्ची रमा बाई की मौत हुई है।

हादसे के घायलों के नाम

हादसे में ये हुए घायल
-महिमा(30) पत्नी बुंदेल लोधा
-नारायण(62) पुत्र मूलचंद लोधी
-सीमा(40) पत्नी धर्मस्वरूप
-जयनारायण लोधा(42)
-दौलतराम लोधा(65)
-दौली बाई(42) पत्नी दुर्जन
-कोमल बाई(40) पत्नी जानकी लाल
-राधिका(13) पुत्री कृष्ण गोपाल
-अंजली(15) पुत्री किशनलाल
-मोती बाई(46) पत्नी नन्नूलाल
-इमरतलाल(48) पुत्र जगन्नाथ
-शक्कर बाई(45) पत्नी इमरतलाल
-देवीलाल(50) पुत्र प्रभुलाल
-पूनम(21) पुत्री देवीलाल
-दिव्यांश(7) पुत्र दिनेश लोधा
-गीता(32) पत्नी दिनेश लोधा
-कनक(11) पुत्र लाखन लोधा
-कृष्णा(30) पत्नी लाखन
-रेखा(35) पत्नी हेमराज
-सेजल (19) पुत्री किशोर लोधा
-यशोदा(18) पुत्री फूल सिंह
-निकिता(18) पुत्री अमर सिंह
-अनुराधा(18) पुत्री करन सिंह
-टीना(25) पत्नी भगवान सिंह
-मंजू(16) पुत्री इमरत सिंह
-ऋषि(11) पुत्र भगवान सिंह
-फूला बाई(40) पत्नी घनश्याम
-गोपाल(25) पुत्र भगवान लोधा
-फूलाबाई(60) तुलसीराम
-पान बाई(50) पत्नी पवन कुमार
-खुशी(16) पुत्री सुभाष
-भगवान सिंह(35) पुत्र ओमप्रकाश
-कालूराम(20) पुत्र इमरतलाल
-रमा बाई(45) पत्नी ब्रजमोहन
-कांता बाई(40) पत्नी डाल चंद