6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरखेड़ा में हर बोरी पर तौला जा रहा है 600 ग्राम ज्यादा गेहूं, किसानों का हंगामा

-बरखेड़ा गिर्द खरीद केंद्र का मामला-किसानों की शिकायत पर पहुंचे अधिकारी-67 उपार्जन केंद्रों पर चल रही खरीदारी

2 min read
Google source verification
बरखेड़ा में हर बोरी पर तौला जा रहा है 600 ग्राम ज्यादा गेहूं, किसानों का हंगामा

बरखेड़ा में हर बोरी पर तौला जा रहा है 600 ग्राम ज्यादा गेहूं, किसानों का हंगामा

गुना. उपार्जन केंद्र पर गेहूं की ज्यादा तौल करने किसानों ने हंगामा कर दिया है। सोमवार को ये मामला सरकारी खरीद केंद्र बरखेड़ा में सामने आया है। जहां किसानों से हर बोरी पर 600 ग्राम ज्यादा गेहूं तौला जा रहा था। इस पर किसानों ने हंगामा कर दिया। ग्राम विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक और पटवारी के समझाइश के बाद किसान माने।
किसानों ने बताया कि 50 किलो की बोरी पर 200 ग्राम ज्यादा गेहूं तौलने का नियम हैं। लेकिन बरखेड़ा गिर्द गांव में बनाए गए उपार्जन केंद्र पर 600 ग्राम तक अधिक तौल की जा रही है। इससे किसानों पर 400 ग्राम का ज्यादा दबाव पड़ रहा है। किसानों ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग के अधिकारियों से भी की है। उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल से गेहूं की खरीदी शुरू की गई है। जिले में गेहूं खरीदी के लिए 67 उपार्जन केंद्र बनाए हैं। जहां चार दिनों के भीतर 75 हजार क्विंटल से ज्यादा की खरीदी की जा चुकी है। विभाग के अनुसार, इस साल गेहूं खरीदी का लक्ष्य 1.20 लाख मीट्रिक टन रखा है। खाद विभाग के अनुसार, जिले में 67 खरीदी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी की गई है। जिले में अब तक 2609 किसानों से 75 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं खरीदा गया है। केंद्र में उपार्जित हुआ है। इनमें घनौरिया खरीदी केंद्र महिला एवं सहायता केंद्र द्वारा उपार्जन केंद्र शामिल है। इसके साथ ही जरूरत के अनुसार एक नवीन उपार्जन केंद्र स्थापित किया गया। इसमें राजमाता स्व सहायता समूहद्वारा मुहाल कॉलोनी में उपार्जन का कार्य किया जा रहा है।
छांव और पानी नहीं, खुले में पड़ा है गेहूं
उधर, खाद्य विभाग को गेहूं खरीदी केंद्रों पानी और छांव का इंतजाम करना है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बनाए खरीदी केंद्रों पर इनकी व्यवस्था नहीं है। किसानों को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। इससे किसानों में नाराजगी है। उधर, परिवहन भी नहीं हो पा रहा है। इन दिनों बादल छाए हुए हैं। बीते दो दिनों से बौछार भी पड़ रही है। जबकि 75 हजार क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा हुआ है।
समिति प्रबंधक ने कहा-ज्यादा नमी थी
उधर, इस मामले में समिति प्रबंधक शंकर हरि रघुवंशी ने बताया कि 12 प्रतिशत नमी होने पर 200 ग्राम गेहंू अधिक तौला जाएगा। एक किसान आया था, जिसके गेहूं में 18 प्रतिशत नमी थी। इस वजह से उससे 600 ग्राम तौला जा रहा था। उसे वापस ले जाने के लिए भी कहा था। लेकिन बाद में मान गया। उल्लेखनीय है कि इस केंद्र पर 20 किसान पहुंचे, जिनसे 600 क्विंटल से ज्यादा खरीदी की गई है।
तीसरे दिन भी छाए आसमान में बादल
तीन दिनों से गुना का मौसम खराब है। आसमान में बादल हैं और कई जगह बूंदाबांदी के आसान हैं। इस वजह से सबसे ज्यादा खतरा सरकारी खरीद पर बना हुआ है। क्योंकि इस बार 67 खरीद केंद्र बनाए हैं और किसानों को ज्यादा दूर न जाना पड़े। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में खरीद केंद्र बने हैं। लेकिन मौसम खराब होने से गेहूं भीगने का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, मौसम विभाग का अलर्ट है कि गुना में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।