मोटापा शिविर के प्रतिभागियों को योगाचार्य चंद्रमोहन और रामबलीसिंह ने मोटापा के लिए योग, आसन, स्थित कोणासन, पश्चिमोत्तानासन, तिर्यक ताड़ासन, त्रिकोणासन, कोणासन, पाद हस्तानासन, भुजंगासन, शलभासन, अर्द्धहलासन, पाद वृत्तानासन, द्विचक्रासन, मकरासन, के क्रम से करना सिखाया। और अंत में प्राणायाम के अभ्यास करवाए। उन्होंने बताया कि इस तरह से योग करने पर मोटापा स्वत: ही कम होने लगेगा। यह निष्कर्ष सभी तरह के परीक्षणों के बाद निकला पर प्रतिभागियों को अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति दिखाना होगी। इस योग शिविर भाग लेने वालों का स्वागत भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी गोविंद दुबे ने किया और आभार संगठन प्रभारी अशोक त्रिवेदी ने जताया।