
बमोरी में दो माह से आधार पंजीयन केंद्र बंद, अपडेट कराने आना पड़ रहा जिला मुख्यालय
गुना. जिले के बमोरी में पिछले दो माह से आधार पंजीयन सेंटर बंद है। जिससे क्षेत्र अंतर्गत आने वाली 80 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। उन्हें हर जरूरी काम करवाने के लिए आधार अपडेशन कराने 60 से 65 किमी दूर जिला मुख्यालय तक आना पड़ रहा है। ऐसे में न सिर्फ अतिरिक्त समय लग रहा है बल्कि आर्थिक हानि भी हो रही है। गौर करने वाली बात है कि जिला मुख्यालय पर भी सीमित संख्या में आधार सेंटर चालू हैं, जहां पहले से ही लोगों की भीड़ लगी होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिंता की बात तो यह है कि गुना शहर में वर्तमान में मात्र 8 केंद्र ही संचालित हैं। जबकि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के 10 केंद्र बंद हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा परेशानी बमोरी का केंद्र बंद होने से उत्पन्न हुई है।
यहां बता दें कि शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद सरकारी और निजी विद्यालयों में इन दिनों एडमिशन चल रहे हैं। वहीं खरीफ फसल की बोवनी की तैयारी में किसान जुटा हुआ है। उसे खाद, बीज खरीदने के लिए भी आधार की जरूरत पड़ रही है। इसके अलावा बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी आधार जरूरी है। कुल मिलाकर हर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार अनिवार्य होने से छोटे बच्चे से लेकर हर व्यक्ति को इसकी जरूरत पड़ रही है। अधिकांश लोगों के पास आधार तो हैं लेकिन उसमें जानकारी सही न होने के कारण उसे अपडेट करवाना पड़ रहा है। ऐसे में जो जहां का निवासी है वहां स्थानीय स्तर पर आधार पंजीयन केंद्र चालू न होने से नागरिकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-
गलती आधार पंजीयन करने वाले की सजा भुगत रहे आवेदक
जिले में इस समय कुल 18 ही आधार पंजीयन केंद्र संचालित हैं। जबकि 10 केंद्र बंद हो गए हैं। इनके बंद होने की वजह आधार पंजीयन करने वाले द्वारा लगातार बरती गई त्रुटि हैं। जिसके लिए उन्हें दंडस्वरूप यह सजा दी गई है। गौर करने वाली बात है कि जिस आधार पंजीयन कर्ता को उसकी गलती की सजा दी गई है उसकी गलती का खामियाजा न सिर्फ उस आवेदक को भुगतना पड़ रहा है बल्कि अन्य लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि जो आधार पंजीयन सेंटर बंद हो गए, उनकेे स्थान पर दूसरे केंद्र चालू नहीं हो सके हैं।
-
आईडी राघौगढ़ की, केंद्र चल रहा गुना में
जिले में इस समय जो आधार पंजीयन केंद्र चालू हैं। इनमें कुछ ऐसे भी हैं जो गाइड लाइन के तहत संचालित नहीं हो रहे हंै। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी कलेक्टे्रट भवन में एक केंद्र ऐसा भी संचालित हो रहा है, जहां सुपरवाइजर के पास आईडी राघौगढ़ क्षेत्र की है लेकिन वह वर्तमान लोकेशन गुना में आधार सेंटर चला रहा है। इसी तरह एक्सीलेंस स्कूल में जो केंद्र चल रहा था उसे वहां से हटाकर गुना जनपद कार्यालय में कर दिया है। जो वर्तमान में एक गुमठी के अंदर संचालित हो रहा है। यहां यूआईडी द्वारा निर्धारित प्रॉटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है।
-
जिम्मेदार का नहीं उठा फोन
बमोरी सहित जिले के अन्य स्थानों पर आधार पंजीयन केंद्र बंद होने से उत्पन्न हुई समस्या को लेकर क्या इंतजाम किए जा रहे हैं, इस संबंध में ई-गवर्नेस के प्रबंधक गौतम श्रीवास्तव से उनका पक्ष जानने कई बार फोन लगाया गया है लेकिन एक बार भी रिसीव नहीं हुआ।
Published on:
28 Jun 2022 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
