15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक चालक ने नहीं दिया साइड,खाई में जा गिरी एम्बुलेंस

घायल को लेकर गुना आ रही थी एम्बुलेंस

2 min read
Google source verification

गुना

image

Amit Mishra

Oct 07, 2018

news

ट्रक चालक ने नहीं दिया साइड,खाई में जा गिरी एम्बुलेंस

गुना@ मोहर सिंह लोधी की रिर्पोट

जिला मुख्यालय से 10 किमी से दूर गुना-फतेहगढ़ स्टेट हाईवे पर एम्बुलेंस में बैठे 6 लोगों की जिंदगी बाल-बाल बची। एम्बुलेंस घायलों को लेकर गुना आ रही थी और रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना शनिवार अल सुबह की है।

एम्बुलेंस 108Ó बमोरी से गुना एक रैफर केस को लेकर आ रही थी। सुबह करीब 4.40 बजे एम्बुलेंस गढ़ा के पास नया गांव पहुंची, इसी समय सामने से ट्रक आ गया। एम्बुलेंस को ट्रक चालक ने साइड नहीं दी।

एम्बुलेंस चालक ने हादसे से बचने एम्बुलेंस को साइड में किया। लेकिन एम्बुलेंस खाई में जा गिरी। दरअसल, ट्रक की लाइट में गड्ढा नहीं दिखा और एम्बुलेंस घायल समेत खाई में गिर गई। गाड़ी में घायल समेत 6 लोग बैठे थे। हालांकि इस घटना में उनको कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

दो सेकंड भी देर हो जाती तो चली जाती जान
लोगों ने बताया, एम्बुलेंस से रैफर केस ले जा रहे थे। अगर एम्बुलेंस को सड़क से नीचे उतारने में दो सेकंड की देरी हो जाती तो उसमें बैठे 6 लोगों की जान चली जाती। दरअसल, ट्रक तेजी से आ रहा था और एम्बुलेंस के साइड मांगने पर भी चालक ने ट्रक धीमा नहीं किया। एम्बुलेंस खाई में गिरने के बाद भी ट्रक चालक रुका नहीं और भागते हुए निकल गया।

स्टेट हाईवे के किनारे नहीं भरे, हो रहे सड़क हादसे
गुना से फतेहगढ़ पाडौन तक जाने वाले 60 किमी लंबे इस स्टेट हाईवे के गड्ढे और किनारे नहीं भरे जा सके हैं। साइड खाली हैं, जिनमें वाहन गिरने का भय रहता है। वाहनों को निकालना मुश्किल हो गया है।

पुलिया भी कई जगह क्षतिग्रस्त हैं। सड़क पर भी गड्ढे नहीं भरे गए। इस कारण से यहां पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके बाद एमपीआरडीसी के अफसर इस मार्ग को दुरुस्त नहीं करा रहे हैं। गुना से राजस्थान को जोडऩे वाला यह प्रमुख मार्ग है।