6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बिलों में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशान, हर दिन पहुंच 40 से ज्यादा उपभोक्ता, कंपनी में बिल जमा करने पर नहीं लगी कोई रोक

-उपभोक्ता परेशान: किसी का मीटर खराब तो किसी को दिया आंकलित खपत का बिल

2 min read
Google source verification
बिजली बिलों में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशान, हर दिन पहुंच 40 से ज्यादा उपभोक्ता, कंपनी में बिल जमा करने पर नहीं लगी कोई रोक

बिजली बिलों में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशान, हर दिन पहुंच 40 से ज्यादा उपभोक्ता, कंपनी में बिल जमा करने पर नहीं लगी कोई रोक

गुना. बिजली बिलों के लिए फोटो रीडिंग के बाद भी बिलों में गड़बड़ी कम होने का नाम नहीं ले रही हंै। बिलों में सुधार को लेकर ४० से ५० लोग हर दिन विद्युत कंपनी के दफ्तर पहुंच रहे हैं। इसके बाद भी बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। आनलाइन बिल जमा करने वालों की बिलों में भी गड़बड़ी कर दी जाती है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। शनिवार को भी बड़ी संख्या में लोग विद्युत कंपनी के कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं को बताया। एई अनिकेत अग्रवाल के चैंबर में शिकायत करने वालों का तांता लगा रहा। उपभोक्ताओं ने बताया, नियमित रूप से बिल जमा करने के बाद भी बिलों में गड़बड़ी की जा रही है। किसी के बिल में एक साथ रीडिंग बढ़ा दी जाती है, तो किसी को आंकलित खपत का बिल थमा दिया जाता है। उपभोक्ताओं ने तो बिल जमा कर दिया, इसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया। शहर में ४६ हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं। इनमें से हर महीने एक हजार से डेढ़ हजार उपभोक्ता शिकायत लेकर पहुंचते हैं।
वसूली पर जोर, हर दिन काट रहे कनेक्शन
उधर, शहर में बिजली बकायादारों पर सख्ती की जा रही है। हर दिन विद्युत कंपनी १०० से २०० कनेक्शन काट रही है। गुना शहर में करीब ३३ करोड़ से ज्यादा का बकाया है। वसूली पर जोर देने से बिजली कंपनी में उपभोक्ताओं की भीड़ लग रही है। कोई मास्क लगाए मिला तो कोई कतार में लगा रहा। शहर में ४६ हजार से ज्यादा विद्युत उपभोक्ता हैं। इन पर करीब ३३ करोड़ का बकाया है। इसमें नपा का १३ करोड़ रुपए था। इस राशि में से करीब ५ करोड़ रुपए भोपाल से जमा करा दिए हैं। इससे बकाया राशि का आंकड़ा कुछ हद तक कम हो गया है।
एक साथ दे दी ढ़ाई हजार रीडिंग
-विवेक कालोनी में केजी गोपाल के नाम विद्युत कनेक्शन हैं। अगस्त २०१९ में २६३१ रीडिंग का बिल थमा दिया। इससे बिल २७ हजार पहुंच गया है। इसके पहले मासिक रीडिंग ६० से ८० के बीच थी। विद्युत कंपनी ने अभी तक बिल में सुधार नहीं किया। विद्युत कनेक्शन भी काट दिया। लेकिन बिल को नहीं सुधारा। विद्युत कंपनी के रिकार्ड फोटो रीडिंग नहीं है। उपभोक्ता को राशि जमा कराने विवश किया जा रहा है।
-नानाखेड़ी में हिम्मत सिंह के बिल में आंकलित खपत जोड़कर बिल दिया जा रहा है। कई बार शिकायत कर चुके। फिर भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। नियमित रूप से रीडिंग नहीं ली जाती। सब्सिडी मिलने के बाद भी कोई राहत नहीं है। दो कमरों का बिजली बिल १२५ से १३५ यूनिट दे दिया जाता है। शिकायतों को लेकर कई लोग बिजली कंपनी से शिकायत कर चुके है। बावजूद इसके सुधार नहीं हो रहा है।