
‘आज से अरविंद धाकड़ की उल्टी गिनती शुरू, इसके साथ कौन है, सबको देख लूंगी’
गुना. जिला पंचायत सदस्य ममता मीना और उनके पति रघुवीर सिंह मीना द्वारा क्षेत्र के विकास आदि को लेकर तीन प्रस्ताव सामान्य सभा की बैठक में शामिल होने दिए थे, जब यह प्रस्ताव न तो शामिल किए और न उन पर चर्चा हुई। इसको लेकर ममता मीना भड़क गईं, हंगामे के बीच उनकी जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़ से तीखी झड़प हो गई। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें अध्यक्ष से यह कह रही हैं कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस पर धाकड़ का कहना था कि सदस्य कोई भी हो उसको अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक बुधवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की गई थी। इस बैठक में विकास कार्योँ के कई प्रस्तावों पर चर्चा होकर निर्णय होना थे। इस बैठक में सदस्यों द्वारा प्रस्ताव रखे जाते हैं जो दो तिहाई बहुमत से पास होते हैं तभी वो स्वीकृत होते हैं। ममता मीना ने तीन प्रस्ताव इस बैठक रखने के लिए दिए थे, लेकिन उन प्रस्तावों को नहीं रखा गया।
एक वीडियो आया सामने
बताया गया कि बैठक के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमेें ममता मीना कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि आज से अरविन्द धाकड़ की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इनके साथ कौन-कौन है उन सबको देख लूंगी। लेकिन संवाददाताओं से चर्चा में उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के तीन प्रस्ताव दिए थे, जिनको शामिल नहीं किया गया वे इससे भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व को अवगत कराएंगी।
Published on:
20 Jul 2023 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
