22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुख्यात बदमाश मोहर सिंह ने छोड़ी अपराध की दुनिया, देवी मां को जीवन समर्पित करने का लिया प्रण

कुख्यात बदमाश मोहर सिंह पारदी ने अपराध की दुनिया छोड़कर मां दुर्गा की सेवा में अपने जीवन को समर्पित करने का प्रण लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
News

कुख्यात बदमाश मोहर सिंह ने छोड़ी अपराध की दुनिया, देवी मां को जीवन समर्पित करने का लिया प्रण

गुना. हत्या, लूट ,डकैती, रंगदारी, वसूली के लिए मशहूर बदमाश मोहर सिंह पारदी कभी पुलिस के लिए सिरदर्द हुआ करता था। IPC की शायद ही ऐसी कोई धारा हो मोहर सिंह पारदी और उसकी गैंग पर न लगी हो, लेकिन अब वही मोहर सिंह पारदी नवरात्रों में मां दुर्गा की भक्ति में लीन है। अपराध की दुनिया को अलविदा कह चुके मोहर सिंह ने खुद ही माता की झांकी सजाई है।

मोहर सिंह ने अपना जीवन देवी मां को समर्पित कर दिया है। नवरात्रों में पूरी भक्ति से देवी उपासना में जुटे मोहर सिंह पारदी और उसके साथियों ने अपराध की दुनिया से तौबा कर ली है। पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में जनभागीदारी के साथ मुख्यधारा से भी पारदी समाज जुड़ना चाहता है।

पढ़ें ये खास खबर- उपयंत्री के बिगड़े बोल : छुट्टी के आवेदन में लिखे आपत्तिनजक शब्द, पिछले जन्म का हवाला देकर खड़ा किया बवाल


चलाई जा रही विशेष मुहिम

पारदी समाज को अपराध से मुक्त करने के लिए गुना जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा विशेष मुहिम भी चलाई जा रही है। मुहिम के तहत पारदी समाज के बच्चों को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने का प्लान तैयार किया गया है। कुख्यात बदमाश मोहर सिंह पारदी भी अब मुख्यधारा से जुड़ना चाहता है इसलिए अपराध से दूरियां बना ली हैं।

महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर झूमते हुए महिला का वीडियो वायरल