
किसान बोले-नहीं मिल रहे खरीदार, तो खेत में ही छोड़ दिए 100 क्विंटल टमाटर
गुना. लॉक डाउन ने टमाटर उत्पादक किसानों की कमर तोड़ दी है। अच्छी पैदावार के बाद भी खरीदार नहीं मिले। इस कारण किसानों ने खेत में भी टमाटर छोड़ दिए हैं। ऐसा ही मामला अब जामनेर में सामने आया है। यहां के किसान माधौलाल सैनी ने पांच बीघा से अधिक जमीन में टमाटर लगाए थे, लेकिन लॉक डाउन में टमाटर के खरीदार नहीं मिले। इस वजह से 100 क्विंटल से भी ज्यादा टमाटर खेत में ही छोड़ दिए हैं। किसान ने बताया कि मंडी में टमाटर के खरीदार नहीं मिल रहे हैं। लॉक डाउन की वजह से वाहनों की आवाजाही बंद है। इस कारण बाहर भी टमाटर नहीं भेज पा रहे। गुना में टमाटर लेकर आए तो खर्च भी नहीं निकलता। उल्लेखनीय है कि जिले में 935 हेक्टेयर यानी 8 हजार 386 बीघा में टमाटर की खेती हो रही है। लॉक डाउन की वजह से इस खेती पर संकट बना हुआ है। जिले में 600 से अधिक किसान हैं, जो टमाटर के खरीदार नहीं मिलने से आर्थिक नुकसान का सामना कर रहे हैं। उधर, लॉक डाउन से प्याज के उत्पादन पर भी संकट गहराने लगा है। 953 हेक्टेयर में प्याज की खेती हुई है। करीब 15 दिन में नई प्याज आने लगेगी। लेकिन गुना में 3 मई तक लॉक डाउन का दूसरा चरण जारी है। थोक मंडी सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे तक खुल रही है, वह भी हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी।
पौधों में सूखे फूल
उधर, लॉक डाउन की मार फूल विक्रेता और किसानों पर भी मार पड़ रही है। मंदिरों में आयोजन नहीं हो रहे। त्योहार भी लॉक डाउन में नहीं मनाए जा सके। शादी समारोह पर भी प्रतिबंध है। इस वजह से फूलों की खपत नहीं हो रही। पुरापोसर रोड किनारे एक खेत रंग बिरंगे फूलों से भरा पड़ा है, लेकिन बाजार बंद होने से पौधों में ही फूल सूखने लग गए हैं। राघौगढ़ में भी कई किसान हैं, जो फूलों की खेती करते हैं। उनकी भी ग्राहकी बंद है। वे इंदौर और भोपाल तक फूलों की सप्लाई करते थे।
किराना में 10 से 15 प्रतिशत बढ़े दाम
उधर, लॉक डाउन की वजह से दाल, सूजी, मैंदा, आटा और तेल आदि की सप्लाई नहीं हो रही है। इस वजह से इसके दामों में 10 से 15 प्रतिशत की तेजी आई है। दाल लॉक डाउन से पहले 80-90 रुपए किलो थी, जो अब 110 से 120 तक बेची जा रही है। गुना में 70 प्रतिशत माल इंदौर से आता है। बीते एक महीने से माल कम मात्रा में आ पा रहा था। इस वजह से दामों में इजाफा हुआ था। अब धीरे-धीरे इंदौर से माल की सप्लाई होने लगी है।
पत्रिका ने शनिवार को किराना दुकानों की पड़ताल की तो अधिकांश वस्तुओं के दामों में प्रति किलो 10 से 15 रुपए की तेजी मिली। लेकिन दालों में 30 से 40 रुपए तक की तेजी आई है। साथ ही लोग घरों पर रहकर तरह-तरह के व्यंजन बनाने की सामग्री भी मांग रहे हैं। कोई पानी पूड़ी का मसाला लेकर जा रहा है, तो कोई चाट मसाले। इन दिनों सबसे ज्यादा टोस्ट, बिस्कुट, नमकीन, मैगी की डिमांड आ रही है। गुना में लोकल नमकीन की आपूर्ति बंद होने से लोग पैकिंग का माल ले रहे हैं। शक्कर, गुड़ और तेल की डिमांड बढ़ी है। अधिकांश माल एमआरपी पर बिक रहा हैं। किराना सामग्री की डिमांड बढऩे से दुकानदारों ने डिस्काउंट भी बंद कर दिया है।
इनके दामों में इजाफा
जिंस पहले अब
मूंग 100 130
तुअर 80 110
सूजी 40 45
तेल 90 100
नोट: दाम प्रति किलो रुपए में।
Published on:
26 Apr 2020 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
