14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारात में चली गोली, चार लोग  घायल

घटना के बाद कोई कुछ नहीं बता रहा, साधी चुप्पी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की तलाश

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhalendra Malhotra

Feb 18, 2016


गुना। कैंट थाना क्षेत्र के नानाखेड़ी में बीती रात एक शादी समारोह चल रहा था, बारात में लोग नचाने गाने में मस्त थे इसी बीच किसी ने हर्ष फायर किया,इसके छर्रे चार लोगों को लगे। इसके बाद अफरा तफरी मच गई। इस बीच फायर करने वाला अज्ञात मौके से फरार हो गया। सूचना लगने पर मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन उसे घायलों के अलावा कु छ हाथ नहीं लगा।

बताया जाता है कि मंगलवार रात 11 बजे नानाखेड़ी स्थित मेरिज गार्डन में बाराज लगने वाली थी,इससे पहले डांस करते हुए लोग चल रहे थे। सभी लोग नाचने में मसगूल थे कि किसी ने फायर किया। फायर के छर्रे चार लोगों को लगे और अफरा तफरी मच गई। लोगों ने घायलों को उठाया और अस्तपाल भेजने का प्रबंध किया। इस घटना में लालाराम पुत्र कालूराम,भोला पुत्र घनश्याम, राजा यादव असवथखेड़ी मुंगावली और राहुल पुत्र अवतार सिंह यादव पारकना मुुंगावली घायल हो गए। इनमें चारों लोगों को दो प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

तेलघानी पर मचाया उत्पात
शहर कोतवाली क्षेत्र के तेलघानी पर भी बीती रात अज्ञात लोगों ने उत्पात मचाया। काफी समय तक उक्त लोग हगा मचाते रहे लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बताया जाता है कि इस बीच लोगों ने गुमटी संचालक के काउंटर आदि भी पलटा दिए। इस तरह की घटना को क्यों अंजाम दिया गया,फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। उधर शहर कोतवाली पुलिस का कहना है कि उनके पास इस मामले की कोई शिकायत नहीं आई है। वहीं सुबह दुकानदारों ने क ाउंटर सही किए।