गुना/राघौगढ़। पर्यटन के रूप मे विकसित गोपी कृृष्ण सागर बांध नए वर्ष में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बन चुका है जहा बांध का नजारा देखने के लिये मोटर बोट के साथ खूबसूरत गार्डन, बच्चों के लिए झूले, साथ ही रेस्टहाउस में पर्यटकों के लिए सूट, गार्डनों मे छत्रियां आदि को आकर्षक लाइट से ना केवल अद्भुत पर्यटन बनाया गया है बल्कि प्राकृृतिक वादियों को हरयाली से परिपूर्ण कर दिया गया है। प्राकृतिक और दूधिया रोशनी से नहाया जीकेएस नूतन वर्ष में जिले वासियों को सहसा ही आकर्षित कर रहा है। तीन माह से गोपीकृृष्ण सागर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया गया है।