15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटकों को लुभाने तैयार हुआ गोपी कृष्ण डैम

गुना/राघौगढ़। पर्यटन के रूप मे विकसित गोपी कृृष्ण सागर बांध नए वर्ष में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बन चुका है जहा बांध का नजारा देखने के लिये मोटर बोट के साथ खूबसूरत गार्डन, बच्चों के लिए झूले, साथ ही रेस्टहाउस में पर्यटकों के लिए सूट, गार्डनों मे छत्रियां आदि को आकर्षक लाइट […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhalendra Malhotra

Dec 31, 2015

गुना/राघौगढ़। पर्यटन के रूप मे विकसित गोपी कृृष्ण सागर बांध नए वर्ष में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बन चुका है जहा बांध का नजारा देखने के लिये मोटर बोट के साथ खूबसूरत गार्डन, बच्चों के लिए झूले, साथ ही रेस्टहाउस में पर्यटकों के लिए सूट, गार्डनों मे छत्रियां आदि को आकर्षक लाइट से ना केवल अद्भुत पर्यटन बनाया गया है बल्कि प्राकृृतिक वादियों को हरयाली से परिपूर्ण कर दिया गया है। प्राकृतिक और दूधिया रोशनी से नहाया जीकेएस नूतन वर्ष में जिले वासियों को सहसा ही आकर्षित कर रहा है। तीन माह से गोपीकृृष्ण सागर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया गया है।

जीकेएस पर बोट क्लब,आने वाले लोगों के लिए प्रतीक्षालय, चिल्ड्रन गार्डन, बच्चों के एि झूले एवं छोटे बच्चों के लिए बतख, खरगोश भी आकर्षण का केन्द्र होगा। इसके अलावा जीएकएस में तैरता हुआ सुंदर फव्वारा तथा बोट क्लब के नजदीक हनुमान मंदिर के सामने टापू पर बना गार्डन पर्यटकों को अपने आप ही लुभाता है। इसके अलावा यहां पर लगाई गई दूधिया रोशनी से पार्क जगमगा रहा है। पर्यटन स्थल पर कांक्रीट सड़क, रंगीन पेबर ब्लाक लगाकर दोनों तरफ विद्युत लाइट के साथ पाथवे एवं गार्डन सजाए हंै। पुराने रेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार कर ग्राउंड फ्लोर के अलावा प्रथम मंजिल पर पर्यटकों के लिए तीन शूट तैयार किए है।

ये भी पढ़ें

image