23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फांसी पर लटकी 20 साल की युवती, जानिए प्रेमी के किस जवाब से खत्म कर दी जिंदगी

गुमशुदगी के दो दिन बाद जंगल में युवती का शव पेड़ पर लटका मिला    

2 min read
Google source verification

गुना

image

deepak deewan

Dec 11, 2022

love_couple.png

जंगल में युवती का शव पेड़ पर लटका मिला

गुना. प्रेम प्रसंग में एक 20 वर्षीय युवती ने खुदकुशी कर ली। उसने यह आत्मघाती कदम युवक द्वारा शादी करने से इंकार करने पर नाराज होकर उठाया। युवक ने शादी से मना करने का कारण युवती का दूसरी जाति का होना बताया। जंगल में पेड़ पर शव लटका मिला तब घटना उजागर हुई।

पुलिस के अनुसार युवती अनीशा ग्राम ऊमरी के झिरौली के रहने वाली है। 24 नवंबर को वह अचानक घर से लापता हो गई थी। परिवार वालों ने उसकी तलाश की लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चला तब थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। दो दिन बाद युवती का शव केदारनाथ के जंगल में पेड़ पर लटका मिला। हालांकि शव जिस हालत में मिला है उसे देखकर यह नहीं लग रहा कि युवती ने खुदकुशी की है, क्योंकि उसके दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे। परिवार वालों ने युवती की मौत को लेकर एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया है कि युवक को शादी समारोह में बातचीत करते देखा था। उसी ने ही अनीशा की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया है।

पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगना आया : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत फांसी लगने से होना सामने आया है। युवती के पिता के बयान लिए। इसमें उन्होंने बताया कि ग्राम अगरा निवासी सुनील भिलाला से उनकी बेटी की दोस्ती थी। घटना वाले दिन गांव में डोंगर सिंह के यंहा शादी थी। उसमें सुनील भिलाला भी आया था। रात के समय वह घर आ गया। अनीशा और उसकी बात हो रही थी।

यहां से बिगड़ी दोस्ती : पुलिस के अनुसार युवक-युवती के बीच दोस्ती तब बिगड़ी जब अनीशा ने सुनील से कहा कि तुम मुझसे शादी कर लो, लेकिन सुनील ने यह कहकर मना कर दिया कि तू दूसरी जाति की हो इसलिए शादी नहीं हो सकती। अनीशा ने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह मर जाएगी। यह कहकर सुनील भिलाला बाइक पर बैठकर घर से चला गया। उसके पीछे ही अनीशा चली गई। युवती के पिता के अनुसार अनीशा जब काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो उन्होंने ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली। पुलिस ने युवती के पिता, भाई और अन्य गवाहों के बयान लिए, जिसके आधार पर आरोपी सुनील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।