Guna News: फ्लाइंग एकेडमी के इंस्ट्रक्टर ने ट्रेनी पायलट से छेड़छाड़ की। गुना एयरपोर्ट पर विमान उड़ाने का ट्रेनिंग देने वाली शाशिब फ्लाइंग एकेडमी के इंस्ट्रक्टर तारीफ सिंह ने नर्मदापुरम की ट्रेनी पायलट से विमान में छेड़खानी की। एयरपोर्ट पर उसका हाथ पकड़ लिया। कहा, तुम मुझे अच्छी लगती हो, मैं तुम्हें जल्द पायलट बना दूंगा।
युवती ने कहा, आप पिता की उम्र के हैं, आपको यह शोभा नहीं देता, तो तारीफ ने कहा, एज इज जस्ट ए नंबर। युवती ने माता-पिता को बताया तो तारीफ ने माफी मांगी, पर युवती ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया।
पायलट के लाइसेंस के लिए 200 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव जरूरी है। इंस्ट्रक्टर ने 16 जून को महिला ट्रेनी पायलट से कहा, बात मान लो, तुम्हारी फ्लाइंग पूरी करा दूंगा। इधर, शिकायत के बाद कैंट पुलिस ने इंस्ट्रक्टर तारीफ सिंह को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया। इसके बाद उसने मध्य प्रदेश के गुना एयरपोर्ट (Guna Airport) की ये फ्लाइंग एकेडमी की नौकरी छोड़ दी। एकेडमी प्रभारी इमरान खान ने भी इसकी पुष्टि की है।
Updated on:
22 Jun 2024 06:44 am
Published on:
20 Jun 2024 09:14 am