
Guna MLA Pannalal Shakya News
मध्यप्रदेश के गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने एक शख्स को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। पिछले दिनों गुना विधानसभा के गोपालपुर टकटैया और गेहूंखेड़ा के बॉर्डर पर स्थित विद्युत सब स्टेशन के लोकार्पण समारोह में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने भरे मंच से यह धमकी दी थी। अब विधायक की चेतावनी का असर दिख भी गया है। कार्यक्रम में मंच संचालन करते समय विधायक पन्नालाल शाक्य का नाम न लेना एक शिक्षक को भारी पड़ गया है। उनपर अब बड़ी कार्रवाई की गई है।
गोपालपुर टकटैया की महिला सरपंच के पति शिवकुमार रघुवंशी को निलंबित कर दिया गया है। वे चांदोल शासकीय प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इस कार्रवाई के पीछे विधायक पन्नालाल शाक्य की नाराजगी बताई जा रही है। मंच पर समारोह का संचालन कर रहे रघुवंशी ने उनका नाम नहीं लिया था जिसके बाद वे नाराज हो उठे थे।
उस समय मंच से ही विधायक ने अपने संबोधन में चेतावनी भरे स्वर में कहा था कि मैं ढाई लाख जनता का प्रतिनिधि हूं, कोई यह न समझे कि मुझे जेब में या मुंह में रख लेगा। परिणाम के लिए तैयार रहना। डीईओ चन्द्रशेखर सिसौदिया ने शिक्षक रघुवंशी समेत चार शिक्षकों को अलग-अलग कारणों से निलंबित कर दिया है।
विधायक की चेतावनी के बाद डीईओ सीएस सिसौदिया ने स्कूल में निरीक्षण के लिए एक टीम को भेजा। वहां बच्चों ने बताया कि त्योहार की वजह से शिक्षक जल्दी चले गए हैं। इसी आधार पर रघुवंशी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई डीईओ ने कर दी। चांदोल में ही पदस्थ दूसरे शिक्षक विष्णु सिंह तोमर और ग्राम पीताखेड़ी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ रणवीर यादव व हेमेन्द्र श्रीवास्तव को समय पर स्कूल नहीं पहुुंचने, साफ-सफाई न मिलने के आरोप में निलंबित किया।
ये है पूरा मामला:
गेहूंखेड़ा स्कूल में शिव कुमार रघुवंशी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी गेहूंखेड़ा ग्राम पंचायत से सरपंच के पद पर चुनी गई थीं। पिछले दिनों तीन सब स्टेशनों के लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री गोविन्द राजपूत, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य भी पहुंचे थे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सरपंच पति शिक्षक रघुवंशी अपने संबोधन में संचालन करते समय विधायक का नाम लेना भूल गए। यही बात विधायक को बुरी लग गई।
Updated on:
17 Jan 2025 05:59 pm
Published on:
17 Jan 2025 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
