
नाम निर्देशन पत्र जमा करने प्रत्याशी के साथ जा पाएंगे चार लोग, कई पाबंदियां भी लागू
गुना। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए इस बार प्रत्याशी अपनी फौज लेकर नहीं जा सकेंगे। उन्हें अपने साथ केवल 4 लोग या समर्थक ले जाने की ही अनुमति होगी। इसके अलावा वाहनों को भी 100 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने का दौर 2 नवंबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए अब केवल दो दिन ही शेष हैं। प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, प्रत्याशियों पर भी कई सारी पाबंदियां लगाई गई हैं।
100 के अंदर जा सकेंगे तीन वाहन...
कलेक्टर विजय दत्ता ने बताया कि जहां नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे, वहां से 100 मीटर की परिधि में केवल तीन वाहनों को ही आने की अनुमति होगी। बाकी वाहनों को इससे पहले रोक दिया जाएगा।
प्रत्याशियों को आदर्श आचरण संहिता के दायरे में रहकर नाम निर्देशन पत्र जमा करने होंगे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए कक्षवार व्यवस्थाएं जमाने का काम चलता रहा।
कक्षों के बाहर विधानसभा क्षेत्र का नाम व अन्य जानकारियों लगाई गईं। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के अंदर नाम निर्देशन पत्र जमा करने की नियमावली व इसके साथ लगाए जाने वाले दस्तावेजों की सूची के बैनर लगवाए। एक बैनर मतदाता जागरुकता संबंधी लगाया गया।
एक ही जगह जमा होंगे नामांकन...
नामांकन पत्र एक ही स्थान पर जमा होंगे। चारों विधानसभाओं के नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए कलेक्ट्रेट में अलग-अलग कक्षों में व्यवस्था की गई है।
बमोरी विधानसभा के नामांकन भू अभिलेख शाखा में, चाचौड़ा के नामांकन अपर कलेक्टर कार्यालय में, गुना के नामांकन ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 5 में और राघौगढ़ के नामांकन कलेक्ट्रेट कोर्ट में जमा करवाए जाएंगे। बमोरी में डिप्टी कलेक्टर आरएल यादव को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
व्यवस्थाओं का लिया जायजा ...
विधानसभा चुनाव के अंतर्गत रिटर्निंग आफीसर विधानसभा निर्वाचन बमौरी के लिए एसडीएम गुना पुरानी कलेक्टोरेट बिल्डिंग में स्थापित आईटी सेल, कंट्रोल रूम, प्रेक्षक कक्ष, रिटर्निंग आफीसर कक्ष एवं विभिन्न अनुमतियां जारी करने के लिए की गई व्यवस्थाओं का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीतू माथुर एवं अपर कलेक्टर एके चांदिल ने अवलोकन किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी गुना अरविन्द बाजपेयी मौजूद रहे।
चुनावी सरगर्मियों से अब तक दूर जिला...
प्रत्याशियों के घोषित न होने से जिला चुनावी सरगर्मियों से अभी दूर है। न कहीं कोई प्रचार-प्रसार न ही शोर गुल। चारों ओर शांति का माहौल है।
दावेदार टिकिट की जुगाड़ लगाने में व्यस्त हैं और उनका अधिकांश समय बड़े नेताओं से संपर्क साधने में ही बीत रहा है। पार्टी कार्यकर्ता भी अधिक सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। इन सभी के चलते पब्लिक में भी अब तक चुनावी माहौल और चर्चाएं नजर नहीं आ रही हैं।
पार्टियों ने उम्मीदवार नहीं किए घोषित...
इधर अभी तक राजनैतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा भी नहीं की गई। भाजपा, कांग्रेस सहित सपा, आप, सीपीआई सहित अन्य दलों के भी उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार है।
बसपा ने बमोरी में और शिवसेना ने गुना में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके अलावा एसयूसीआईसी ने भी गुना विधानसभा के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों को भी घोषणा का इंतजार है।
Published on:
31 Oct 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
