
नेताओं की जेब पर चुनाव आयोग का ताला, जेब में 10 हजार से ज्यादा नहीं रख पाएंगे नेता
भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने संभागायुक्तों से कहा कि केन्द्रीय कर्मचारियों की मतदान में कम छूट्टी मनाने में ज्यादा रुचि ज्यादा दिखती है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में केन्द्रीय कर्मचारियों की कालोनियां और औद्योगिक क्षेत्र हैं, वहां का मतदान का प्रतिशत काफी कम है।
कांताराव ने कहा कि इसे बढ़ाने के लिए संभागायुक्त अपने-अपने क्षेत्र के अनुसार से एक्शन प्लान तैयार करें, जिससे इन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। सीईओ कांताराव मंगलवार को होटल लेकव्यू अशोका में संभागायुक्तों और नगर निगम कमिश्नरों की एक दिवसीय कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। सीईओ ने कमिश्नरों को बताया कि इटारसी और जबलपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री, भोपाल, इटारसी, जबलपुर, सतना जिले की रेलवे कालोनी, सीमेंट फैक्ट्री सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत काम है।
कांताराव ने मतदाता जागरुकता के लिए संभागायुक्तों को 5-5 लाख रुपए का बजट देने के लिए भी कहा। सभी संभागायुक्तों ने कह मतदान के समय कटाई-गाहाई और खेत में काम करने का समय होता है, इससे किसान और मजदूरों को मतदान केन्द्रों तक लाना मुश्किल का काम है। इस अवसर पर सभी नगर निगम कमिश्नरों के द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में प्रजेंटेशन भी दिया गया।
बुरहानपुर को छोड़कर बांकी सभी कमिश्नरों के प्रजेंटेशन काफी कमजोर थे। इस पर सीईओ ने बुरहानपुर नगर निगम कमिश्नर को छोड़कर बांकी सभी पर नाराजगी जाहिर की।
ये बोले संभागायुक्त
- होशंगाबाद संभागायुक्त उमाकांत उमराव ने कहा कि बारिश काम होने की बजह इस वर्ष हरदा, होशंगाबाद के वोटर काम की तलाश में पलायन कर चुके हैं। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की बात तो दूर पिछले विधानसभा चुनाव से भी कम वोटिंग हो सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि हरदा जिले में काफी संख्या में सपेरे वोटर हैं, जो वोटिंग करने नहीं जाते हैं, अगर फारेस्ट गार्ड सपेरों को बोलेंगे तो ही वह वोटिंग करने जाएंगे। यहां से वन विभाग को इस तरह के कुछ दिशा-निर्देश दिए जाए, तो बेहतर होगा।
- भोपाल संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने कहा कि उनका टार्गेट पॉश कॉलोनियां और भोपाल है, यहां विशेष जागरुकता अभियान चलाकर 80 फीसदी वोट का टर्गेट पूरा किया जाएगा।
- जबलपुर संभागायुक्त आशुतोष अवस्थी ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए टीचर-पैरेंट्स मीटिंग कराकर मतदाता जागरुकता अभियान से मतदाताओं को जगरुक किया जाएगा।
- इंदौर संभागायुक्त राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रानिंक मीडिया और रेडियो में जिंगल चालकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। चुनाव से जुड़े स्लोगन और पम्प्लेट लोगों तक पहुंचाकर मतदाताओं को जागरुक किया जा सकता है।
Published on:
31 Oct 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
